महज़ 24 घंटो में मिले मुल्क में 75,760 नए कोरोना संक्रमित, मृतकों की संख्या 60 हज़ार पार, कुल संक्रमितो की संख्या 33 लाख पार
तारिक़ आज़मी
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला 33.11 लाख के करीब पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज बृहस्पतिवार को सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 33,10,234 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75,760 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज 1023 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 60,472 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 25,23,771 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। इसके बावजूद भी देश में अभी तक के आकड़ो के अनुसार 7.26 लाख से अधिक एक्टिव केस मौजूद है। देश में अभी कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 8.19% पर चल रहा है। यानी कि जितने सैंपलों की जांच हो रही है, उनमें से 8.19 फीसदी मामले कोरोना से संक्रमित निकल रहे हैं। देश में 26 अगस्त को 9,24,998 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक 3,85,76,510 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए।
बताते चलें कि शोधकर्ताओं की एक टीम ने सर्जरी के दौरान मरीजों की नाक से निकाले गए टिश्यू का अध्ययन किया। उन्होंने पाया कि कोरोना से संक्रमित होने से मरीज सूंघने की क्षमता खो देता है, भले ही उन्हें कोई अन्य लक्षण न हों। शोधकर्ताओं ने पाया कि नाक का जो हिस्सा सूंघने में मदद करता है, वहां angiotensin-converting enzyme II (ACE-2) का स्तर काफी ज्यादा था। इस एंजाइम को कोरोना संक्रमण के लिए प्रवेश बिंदु माना जाता है। जहां से कोरोनावायरस शरीर की कोशिकाओं में प्रवेश करता है और संक्रमण फैलता है।
इस शोध का अध्ययन करने वाले प्रोफेसर लेन ने कहा, ‘मैं नाक और साइनस की समस्याओं का विशेषज्ञ हूं, इसलिए कोरोना में सूंघने की क्षमता पर असर होना, मेरे लिए अध्ययन का विषय बना। जबकि अन्य श्वसन वायरस आमतौर पर वायुप्रवाह में बाधा के माध्यम से सूंघने की क्षमता को नुकसान पहुंचाते हैं, कोरोनावायरस कभी-कभी अन्य लक्षणों की अनुपस्थिति में सूंघ न सकने का कारण बनता है।’