थाना कोतवाली पुलिस ने हत्या में वांछित इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
सरताज खान
लोनी गाजियाबाद। कोतवाली थाना क्षेत्र के सनसनीखेज हत्याकांड में वांछित 15 हजार का इनामी हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार हत्यारोपी 11 महीने से फरार चल रहा था। मामले में 7 आरोपी थे ,जिनमे से पुलिस 4 हत्यारोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है तथा 2 दिल्ली पुलिस एनकांउटर में ढेर हो चुके है।
लोनी इंस्पेक्टर बीएस भड़ाना ने बताया कि शुक्रवार को सुबह साढ़े 9 बजे मुखबिर की सूचना पर नफीस हत्याकांड में वांछित हत्यारोपी फईम को गिरफ्तार किया है। जो पिछले 11 महीने से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि हत्यारोपियों ने 23 सितंबर 2019 की शाम को प्रेमनगर कॉलोनी में आढ़ती नफीस की गोलियों से भूनकर सनसनीखेज हत्या को अंजाम दिया था।
हत्याकांड में शामिल 4 हत्यारोपी फूल मौ0 ,मौ0 शहजाद ,शहजाद ,नोसाद पूर्व में ही जेल जा चुके है तथा मुख्य 2 हत्यारोपी राजा पहलवान कुरैसी व रमेश उर्फ बहादुर को 17 फरवरी 2020 में दिल्ली पुलिस प्रह्लाद पुर में हुए एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपी फईम शातिर किस्म का दुर्दांत अपराधी है।जो दिल्ली से भी पूर्व में जेल जा चुका है।जिसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार का इनाम घोषित था।