ताज़िया कारोबार में लगा कोरोना का संकट, कारोबारी हुए परेशान, सरकार से लगाई मदद की गुहार
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी= इस वक्त यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया सहित पूरे जिले में चीन की आफत कोरोना महामारी से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है, जिसके कारण ना जाने कितने परिवार मुफलिसी की जिंदगी जी रहे हैं। कोरोना संक्रमण से कारोबार से लेकर हुनर तक प्रभावित हुआ है। 8 माह पहले से ताजिया बनाकर उसको बेचने के लिए ताजिया कारोबारी दर्जनों ताजिया बनाकर बेचने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन करोना वायरस के चलते इस बार शासन और प्रशासन ने अपने घर के अंदर रहकर पर्व मनाने का ऐलान किया है।
इस ऐलान से ताजिया कारोबारी परेशान हो गए हैं। उनका कहना है कि 8 माह से हम पूरे परिवार के साथ ताजिया बना रहे हैं और यही हमारी रोजी रोटी है कोरोना वायरस के चलते ताजिया इस बार चौक पर रखने के लिए प्रशासन ने मना कर दिया है की इस बार इस बार चौक पर ताजिया नहीं रखी जाएगी। और ताजिया कारोबारी को हिदायत दी गई है की ताजिया ना बेची जाए। अगर ताजिया बेची गई तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जो खरीददार हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
कारोबारी काफी परेशान है, और जिले में कई जगह ताजिया कारोबार होता है। जनपद में लगभग डेढ़ सौ परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ताजिया कारोबारी का कहना है कि ताजिया बेचने में छूट दी जाए, नही तो बच्चे हम कैसे पालेंगे। सरकार हमारी मांग को सुने और ताजिया बेचने की छूट दे।