खौफज़दा कर रही कोरोना की रफ़्तार, कुल संक्रमितो की संख्या हुई 37 लाख 70 हज़ार के करीब, 66 हज़ार से अधिक मौतों का सबब बन चुका है कोरोना
तारिक़ आज़मी
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला 37.70 लाख के करीब पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज बुद्धवार को सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 37,69,529 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 78,357 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज 1045 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 66,333 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 29,01,908 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। इसके बावजूद भी देश में अभी तक के आकड़ो के अनुसार 8.01 लाख से अधिक एक्टिव केस मौजूद है। देश में अभी कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 7.73% पर चल रहा है। यानी कि जितने सैंपलों की जांच हो रही है, उनमें से 7.73 फीसदी मामले कोरोना से संक्रमित निकल रहे हैं।
1 सितम्बर को 10,12,367 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 4,43,37,201 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए।
वहीं राज्यवार आंकड़ों को समझें तो बीते 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (15,765) में देखने को मिले। दूसरे नंबर आंध्र प्रदेश 10,368 संक्रमितों के साथ पहुंच गया है। इसके बाद कर्नाटक में 9058, तमिलनाडु में 5928 और उत्तर प्रदेश में 5343 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं बात करें राज्यवार मृतकों की संख्या की, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 320 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है। 24 घंटों में मृतकों के मामले में कर्नाटक दूसरा राज्य है जहां 135 लोगों की मौत हुई है। वहीं तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पंजाब में क्रमश: 96, 84 और 59 मौतों के साथ तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर आता हैं।