मऊ-नसबंदी के बाद भी महिला हुई गर्भवती, शिकायत के बाद भीं नहीं हो रही कार्यवाही
मऊ। संजय। यशपाल। मऊ के मधुबन स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रदान करने में स्वास्थ्य महकमा किस हद तक लापरवाही बरत रहा है इसका जीता जागता उदाहरण क्षेत्र के लालनपुर में देखने को मिला है। वहां की एक महिला नसबंदी के बाद भी गर्भवती हो गई है। ताज्जुब की बात यह है कि इसकी शिकायत करने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
क्षेत्र के लालनपुर गांव का निवासी सुल्तान मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। अपने तीन पुत्री व एक पुत्र के जन्म के बाद उसकी पत्नी ने गांव की आशा किरण मनोरमा देवी के प्रेरित करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी जाकर 27 नवंबर 2014 को आयोजित नसबंदी शिविर में अपनी नसबंदी करा ली लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते उसकी नसबंदी सफल नहीं रही। इस बात का पता तब चला जब कलीमुन फिर गर्भवती हो गई। उसके फिर गर्भवती होने की जानकारी लगते ही परिवार को जैसे सांप सूंघ गया। मजदूरी करने वाले सुल्तान को गरीबी की गाड़ी खींचने में और भी कठिनाई नजर आने लगी है। उसे चिंता सताने लगी है कि बढ़ते परिवार का जीविका कैसे चलेगी। भुक्तभोगीने आशा किरण के साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को भी मामले से अवगत कराया है। बावजूद इसके विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हो रही