बलिया के समाचार अंजनी राय की कलम से
? बलिया :- महिलाओं ने स्टेशन मास्टर को चूड़ियां भेंट की, सुरेमनपुर स्टेशन के स्टेशन मास्टर को दी चूड़ियां, एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग पर किया प्रदर्शन, बैरिया थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर स्टेशन का मामला ।
? मऊ :- जमीनी विवाद में 2 पक्षों में विवाद के दौरान हुआ मारपीट, 6 लोग घायल, सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सरावा गांव का मामला।
?आपदा राहत का अब तक नहीं मिला चेक……………
बलिया : पिछले वर्ष अतिवृष्टि से तबाह बांसडीह तहसील क्षेत्र के किसानों की क्षतिपूर्ति आज तक नहीं मिल सकी है। हालात है कि इस नुकसान की न तो क्षतिपूर्ति मिली और ना ही बीमा क्लेम। तहसील प्रशासन ने शासन को किसानों के नुकसान की रिपोर्ट भेजी थी जिसमें जहां सर्वाधिक नुकसान हुआ था वहां क्षतिपूर्ति की घोषणा भी हुई लेकिन एक वर्ष का समय बीतने के बाद भी अभी किसान इसका रास्ता ही देख रहे हैं। इसके लिए किसानों ने कई बार तहसील प्रशासन के यहां गुहार भी लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
?खुले में शौच से मुक्ति दिलाएगी सीटी गैंग………….
बलिया :- जिलाधिकारी राकेश कुमार ने गांवों को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए एक नई पहल शुरू करने की योजना बनाई है। इसके तहत हर गावं में 5-5 युवाओं की टीम (सीटी गैंग) बनाई जाएगी। टीम गांवों में सुबह-शाम सिटी बजाकर लोगों को जागरुक करेगी। साथ ही खुले में शौच न करने की अपील करते हुए उससे होने वाले नुकसान की जानकारी देगी।