कप्तान साहेब दे रहे थे अपराध नियंत्रण पर दिशा निर्देश और हो गई देवकली में लूट
गाजीपुर। शाहनवाज़ अहमद। जिले में पुलिस अधीक्षक रामकिशोर वर्मा के नेतृत्व में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए बैठक चल रही थी तो दूसरे तरफ देवकली बाजार में शनिवार की दोपहर हौसलाबुलंद बाइकर्स लूटेरों ने सराफा व्यवसायी को कट्टा सटाकर लाखों रुपये का आभूषण लूट ले गये। मनबढ़ लूटरों ने बाजार में दहशत फैलाने के लिए करीब दस राउंड हवाई फायरिंग भी किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल वर्मा की देवकली बाजार में विशाल ज्वेलर्स नाम की आभूषण की दुकान है। दोपहर में करीब डेढ़ बजे तीन पल्सर पर सवार नौ लूटरें उनके दुकान पर पहुंचे। दुकान पर पहुंचते ही लूटेरों ने गोपाल वर्मा के सीने पर असलाहा सटा दिया और उन्हे चुप रहने की हिदायत देते हुए दुकान में रखे सारे सोने, चांदी के आभूषण एक प्लास्टिक के थैले में भर लिये। इसके बाद पिता व पुत्र विशाल वर्मा पर फायर कर दिये। लेकिन सौभाग्यवश दोनों बाल-बाल बच गये। दुकान के बाहर लूटेरों ने करीब दस राउंड हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। जिससे पूरे बाजार में दहशत का माहौल बन गया। घटना की खबर लगते ही मौके पर नंदगंज, सैदपुर तथा दुल्लहपुर थाना क्षेत्र की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी।