प्रधानो ओर कोटेदारों की मिली भगत से आखिर कैसे मिलेगी जनता को राहत
रामपुर। रविशंकर / ललित। जिले के कई ग्रामीण इलाकों से कोटेदारों को लेकर आए दिन लोगों की यही शिकायत आ रही है कि कोटेदार व प्रधान आपस में मिलकर ग्रामीणों में बंटने आये समान का फर्जी अंकन कर राशन की ब्लैकिंग कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज सामने आया है जो ग्राम अली नगर जनूबी निवासी शमशेर अली पुत्र मंजूर अली का है । शमशेर अली ने एक पत्र पुलिस अधीक्षक रामपुर को भी दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके गांव में स्थित सरकारी गल्ले की दुकान मालिक शकील पुत्र रहीस अहमद ने ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के साथ मिलकर उसका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में से काट दिया है। जिसके संबंध में वह बात करने के लिए वह ग्राम प्रधान के पास गया उसके साथ इदरीस पुत्र नवाब हुसैन व अमीर अहमद पुत्र दूला भी थे।तब ग्राम प्रधान गुलैरूकसा व उनके लडके ने उन्हें गंदी गालियां दी और कहा कि हम राशन सामग्री ब्लैक नहीं कर पाते थे इसलिए हमने तुम्हारे साथ साथ कई और लोगों के नाम भी कटवा दिए हैं। गालियों का विरोध करने पर प्रधान ने अपने पुत्र से कोटा डीलर को बुलवाकर शमशेर की बुरी तरह से मार- पीट की व जान से मारने की धमकी दी।
शमशेर उसी समय गांव के लोगों के साथ ग्राम प्रधान उसके पुत्र व डिपो होल्डर के खिलाफ तहरीर देने थाना सिविल लाइंस रामपुर गया पर थाने में उसकी किसी भी प्रकार की मदद नही की गई।इसलिए शमशेर ने अब आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक जी को प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उसने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।