तलाशती रह गई पुलिस और ड्रग्स माफिया बच्चा शर्मा ने वकील की कोट पहन कर अदालत में किया आत्मसमर्पण
मुशीर खान
कानपुर। कानपुर पुलिस कई दिनों से ड्रग्स माफिया बच्चा शर्मा की तलाश कर रही थी। हर एक थाना इस कुख्यात ड्रग्स माफिया को केवल इस लिए पकड़ने को बेचैन था कि इसकी निशानदेही पर बड़ा जखीरा भी मादक पदार्थ का बरामद हो सकता है। मगर कानपुर पुलिस हाथ ही मलते रह गई और बच्चा शर्मा में अदालत में खुद को हाज़िर कर दिया।
प्रकरण में मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के ड्रग माफिया और हिस्ट्रीशीटर सुशील कुमार शर्मा उर्फ बच्चा ने पुलिस को धता बताते हुए शुक्रवार को अपर जिला जज 8/विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट पवन कुमार श्रीवास्तव की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। वकील की वेशभूषा में समर्पण करने पहुंचे बच्चा के साथ कुछ अधिवक्ता भी मौजूद रहे। कोर्ट ने सुशील की समर्पण अर्जी स्वीकार करते हुए उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।
मालूम हो कि शहर में चरस गांजा अफीम जैसे मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त बच्चा गैंग का सरगना है। पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया था।