लखीमपुर खीरी – प्रधानमंत्री का जन्मदिन बना बेरोजगार दिवस
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी। एक और जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र कुमार मोदी का जन्म दिन बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है और उनकी लंबी उम्र की दुआएं मांगी जा रही हैं। तो वही दूसरी ओर बीजेपी सरकार के किए जाने वाले कार्य का जवाब देने वाली समाजवादी पार्टी उनके जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते नजर आये।
लखीमपुर खीरी जिले में भी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री के द्वारा लिए गए निर्णय में खास रोष देखा गया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया। जिले के सभी तहसीलों में सैकड़ों के हिसाब से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी के द्वारा प्रदर्शन किया गया। जिसमे प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर खुद के लिए और अन्य बेरोजगारों के लिए रोज़गार की मांग किया गया। प्रदर्शन कर रहे समाजवादी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बातचीत में कहा कि इस गूंगी बहरी सरकार ने युवाओ को बेरोज़गार कर दिया है। उन्होंने प्रदर्शन के माध्यम से युवाओ को रोज़गार देने व संविदा की नोकरी पर रोक लगाने की सरकार से मांग की है।