किसके इशारे पर मेरिट घोटाले के ‘सरगना’ बच्चा राय को पुलिस ने छोड़ा?

बिहार इंटर टॉपर स्कैम में बिहार की पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं.  अभी तक का सबसे बड़ा खुलासा है. ये खुलासा विशुन राय कॉलेज के संचालक और मेरिट घोटाले के मुख्य आरोपी बच्चा राय से जुड़ा हुआ है. बच्चा राय मंगलवार को पटना पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम के हत्थे चढ़ गया था. टीम ने उसे जीप में भी बिठा लिया. लेकिन ऐन वक्त पर बच्चा राय ने एक कॉल कर SIT अधिकारियों से किसी की बात कराई और फिर उसे छोड़ दिया गया. इसके बाद बच्चा राय मौके से फरार हो गया. यानि बच्चा राय पुलिस के हाथ आकर आराम से निकल गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बच्चा राय का पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के साथ काफी करीबी संबंध है और इस बार विधानसभा चुनाव में उनके दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को जिताने में भी उसकी अहम भूमिका थी.
उधर मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टॉपर्स स्कैम में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सरकार की एफआईआर के मुताबिक इंटर का फर्स्ट टॉपर सौरभ श्रेष्ठ नहीं बल्कि शालिनी राय है, जो मामले के किंगपिन अमित सिंह उर्फ बच्चा राय की बेटी है. बोर्ड ने जब टॉपर्स की लिस्ट जारी की तो उसमें शालिनी का नाम ही नहीं था. शिक्षा विभाग ने जो एफआईआर पटना के कोतवाली में दर्ज की है उसके तीसरे पेज में साफ तौर पर पहले टॉपर के नाम की जगह पर शालिनी का नाम लिखा है. दूसरे टॉपर के तौर पर सौरभ श्रेष्ठ का नाम है और चौथे टॉपर के तौर पर राहुल का नाम है.
उधर मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टॉपर्स स्कैम में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सरकार की एफआईआर के मुताबिक इंटर का फर्स्ट टॉपर सौरभ श्रेष्ठ नहीं बल्कि शालिनी राय है, जो मामले के  अमित सिंह उर्फ बच्चा राय की बेटी है. बोर्ड ने जब टॉपर्स की लिस्ट जारी की तो उसमें शालिनी का नाम ही नहीं था. शिक्षा विभाग ने जो एफआईआर पटना के कोतवाली में दर्ज की है उसके तीसरे पेज में साफ तौर पर पहले टॉपर के नाम की जगह पर शालिनी का नाम लिखा है. दूसरे टॉपर के तौर पर सौरभ श्रेष्ठ का नाम है और चौथे टॉपर के तौर पर राहुल का नाम है.
उधर बिहार में इंटर टॉपर स्कैम के सूत्रधार रहे लोग अभी भी पुलिस और एसआईटी टीम की पहुंच से बाहर हैं. सरकार की दबिश के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने इस्तीफा तो दे दिया लेकिन गिरफ्तारी की डर से वो लगातार भूमिगत हैं. बीएसईबी के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह कहां हैं इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. लालकेश्वर प्रसाद सिंह इस्तीफा के बाद से अपने संदलपुर स्थित आवास से गायब हैं. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात को भी वो घर नहीं आए थे. आवास पर मौजूद सुरक्षाकर्मी को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि इस वक्त लालकेश्वर कहां हैं. लालकेश्वर के खिलाफ लगातार पुलिस सुराग ढूंढने में लगी और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है इसी डर से लालकेश्वर भूमिगत हैं. पुलिस की टीम ने लालकेश्वर के घर में कई दफे दबिश दी है.
वैशाली में ही पुलिस शर्मा अमर गांव पहुंच कर बिहार टॉपर रूबी के घर पर नोटिस चिपकाया जिसमें लिखा गया है कि आप 08 जून 2016 तक एसआईटी पटना के समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी बात रखें. जिन चार टॉपरो के घर नोटिस दिया गया है उसमें 2016 के साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ, आर्ट्स टॉपर रूबी राय, तीसरा टॉपर राहुल कुमार और शालिनी राय शामिल हैं.

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *