अम्बाला – चीफ पैर्टन के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर अर्पित किये श्रद्धासुमन
तरुण गौड़
अम्बाला. ट्रेडर्स वेलफेयर सोसाइटी अंबाला के वरिष्ठ सदस्य व चीफ पैटर्न स्वःयशपाल दास जी (मेट्रो मोटर्स) के आकस्मिक निधन पर सोसायटी के पदाधिकारियों की ओर से अपनी संवेदनाएं प्रकट की और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सोसायटी के प्रधान विकास सिंगला की देखरेख में पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखा। प्रधान विकास सिंगला ने उनके निधन को समाज के लिए बहुत बडी क्षति बताया
कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति थे जो अपने लिए नहीं बल्कि समाज के लिए सोचा करते थे! प्रधान विकास सिंगला ने बताया कि पिछले कुछ समय पूर्व ही उन्हें सोसायटी का चीफ पैर्टन बनाया गया था, उनके जाने से सोसायटी को भी उनके जाने से बहुत बडी क्षति पहुंची है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ सदस्य व चीफ पैटर्न श्री यशपाल दास जी जिन्होंने समाज के लिए विभिन्न कार्य किए चाहे वह किसी जरूरतमंद की सहायता हो या फिर समाज के लिए किसी भी तरह का कार्य हो तो वह पीछे नहीं हटे! इतना ही नहीं उत्तराखंड में जिस समय तबाही हुई उस दौरान उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए वहां कई स्कूलों का निर्माण करवाया था कि वहां के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकें! इन जगहों पर जाना भी मुश्किल था जहां उन्होंने स्कूलों का निर्माण करवाया! इसके साथ साथ वह रोटरी से भी काफी समय से जुड़े रहे.
उन्होंने कहा कि जब भी किसी को सहायता या फिर अन्य जरूरत होती थी तो वह चट्टान की तरह खड़े होते थे और मदद करते थे आज उन्होंने समाज में अपनी अनोखी मिसाल कायम की है और यही कारण है कि समाज का हर व्यक्ति उनके निधन पर शोक जाहिर कर रहा है! इस दौरान जनरल सैकेटरी सचिन गर्ग, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट विनोद जोहर, वाइस प्रेसीडेंट हरीश कपूर व साजन गुप्ता, एक्जूक्यूटिव सदस्यों में विनय गुप्ता, विशाल चलाना व राकेश कुमार तथा पुनीत सिंगला उपस्थित रहे।