रामपुर का ताज महल दिखने वाला ज़िला अस्पताल है गन्दगी से बेहाल
रामपुर। रविशंकर व ललित। पूरे देश मे स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है। वही रामपुर मे ताज महल जैसे दिखने वाला ज़िला अस्पताल जो की कैबिनेट मंत्री आज़म खाँन द्वारा स्थापित किया गया गया था, जिसमे बड़ी दूर दूर से मरीज उपचार कराने आते है और कुछ तो इसकी खुबसूरती देखने के लिये आते है। लेकिन सफाई व्यवस्था मे अनदेखी है जब कोई आला अधिकारी का ज़िला अस्पताल मे दौरा होता है तो सफाई व्यवस्था का क्या कहना है
15 मिनट मे वो सफाई हो जाती है जो 15 दिन मे भी नहीं होती है। नगर पालिका का कूड़े दान होने के बाद भी कूड़े के ढेर इस तरह लगे हुए है जैसे अस्पताल नहीं कोई कूड़ा घर हो। अस्पताल प्रशासन अथवा नगर पालिका को इसकी चिंता एकदम नहीं है कि इसका मरीज़ों पर कितना बुरा असर होगा। क्या ऐसे मे मरीज़ उचित स्वास्थ्य लाभ ले पायेगे। ऐसे तो बिल्कुल नहीं। अब देखना है कि ज़िला अस्पताल प्रशासन अस्पताल को कितना स्वच्छ रख पाऐगा।