बलिया के समाचार, मधुसूदन के साथ

नकली सोने की गुल्ली गिरा महिला से ठगे 30 हज़ार

सिकन्दरपुर। थाना क्षेत्र के नेहता गांव निवासिनी एक महिला जो सोमवार को स्टेट बैंक सिकन्दरपुर में पैसा निकलने आई  थी से ठगों द्वारा सोने की गुल्ली गिराकर तीस हजार रूपये ठगने की घटना प्रकाश में आयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासिनी  सीमा देवी 36 वर्ष पत्नी राजेश प्रसाद सोमवार की दोपहर स्टेट बैंक सिकन्दरपुर से अपने खाते से तीस हजार रूपये निकालकर ज्यो ही बैंक से बाहर निकली कि एक अनजान व्यक्ति ने उसके सामने सोने की गुल्ली गिरा दिया और चला गया फिर एक दूसरा व्यक्ति आकर उसको लेकर चला गया । फिर पहला व्यक्ति आकर इस महिला से पूछने लगा की मेरी दो लाख के सोने की गुल्ली7 गिर गई है फिर एक सोने की गुल्ली दिखाकर बेचने की बात करने लगा । महिला ने बताया की इतने में दो तीन लोग आकर उससे बात करने लगे उसके बाद उसे कुछ समझ में नही आया  । उसे यात्री विश्राम गृह में ले जाकर उससे सब पैसा ले लिए ।

महिला को समझ में ही नही आ रहा था की उसे क्या हो गया है  । फिर वो गाड़ी में बैठकर बांसडीह चली गई । वह जब उसे होश आया तो शाम हो चुकी थी वही किसी रिस्तेदारी में चली गई । मंगलवार की सुबह जब वो घर पहुंचकर आपबीती सुनाई तो घर वाले अवाक रह गए । मामले की सुचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है ।

बलिया पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया मनोज कुमार झा के कड़े निर्देश से हरकत में आयी बलिया पुलिस ने अपराध कारित करने के बहुत दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर 5 संगीन वारदातो के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । 
बांसडीह रोड थाना पर दर्ज अपराध संख्या 90/14 धारा 436 429 भादवि में अभियुक्तगण विनोद और लालपियर पुत्रगण रिखदेव साकिन छोड़हर थाना बांसडीह रोड को उपनिरीक्षक चन्द्रभानु द्वारा हमराहियों के साथ 31 मई की सुबह साढ़े पांच बजे अभियुक्तो के घर छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
थाना नगरा पर दर्ज अपराध संख्या 243/16 धारा 363 366 भादवि व 7/8 पास्को ऐक्ट के अभियुक्त आंसू खान पुत्र अख्तर उर्फ़ मंदन खान साकिन नरही थाना नगरा को उपनिरीक्षक जीत नारायण सिंह ने अपने हमराहियों के साथ बहद ग्राम क़स्बा नगरा से गिरफ्तार कर इसके पास से अपहृता को भी बरामद कर लिया है । अपहृता को मेडिकल मुआयना हेतु  बलिया भेजा गया है ।
थाना सिकंदरपुर में दर्ज अपराध संख्या 546/15 धारा 147 148 149 307 323 325 504 506 436 427 भादवि में अभियुक्त रिपुंजय राय उर्फ़ मंजय राय पुत्र स्व सहजानन्द राय साकिन बनहरा थाना सिकंदरपुर को उपनिरीक्षक मेहरे आलम मय हमराह द्वारा भाँटी चट्टी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । थाना कोतवाली बलिया में दर्ज अपराध संख्या 936/15 धारा 419 420 467 468 471 भादवि में अभियुक्त दिनेश सिंह पुत्र स्व रामजीत सिंह साकिन एकौनी थाना फेफना को उपनिरीक्षक पंकज कुमार अम्बष्ट ने हमराहियों के साथ रोडवेज से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।

ट्रक डीसीएम में टक्कर , बाइक सवार घायल

नगरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के नगरा रसड़ा मार्ग पर सरायचावट के समीप मंगलवार को करीब 3 बजे गिट्टी लदी खड़ी ट्रक व डी सी ऍम गाड़ी में आमने सामने टक्कर में रसड़ा के तरफ जा रहा बाइक सवार युवक किसी तरह चपेट मे आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक विवेक (25)पुत्र श्री भगवान ग्राम बारां डीह लवाही पट्टी थाना भीमपुरा को आस पास के लोगो ने तत्काल प्रा स्वा केंद्र नगरा पहुचाया।जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।उधर दुर्घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुची पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया जबकि दोनों वाहनों के चालक मौका पाकर फरार हो गए।
पिकअप में मारी टक्कर , हुआ घायल
सिकंदरपुर (बलिया ) स्थानीय कस्बा के मुहल्ला मिल्की के सिनेमा हाल के समीप बजाज एजेंसी के सामने मंगलवार की दोपहर सड़क किनारे खड़ी पिकअप से बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना उस समय हुआ जब भीमपुरा थाना क्षेत्र के बरवा निवासी संजय उम्र 30 वर्ष अपने बाइक से बिल्थरारोड से सिकन्दरपुर की तरफ जा रहा था। ज्यो ही अभी वह सिनेमाहाल के समीप पहुंचा था की सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य  सिकंदरपुर पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लड़का लड़की पक्ष आपस में भीड़े

सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद में तीन दिन पहले हुए पति पत्नी के विवाद के बाद सोमवार की देर शाम को पंचायत करने पहुंचे लड़की पक्ष के लोगों और लड़के पक्ष के लोगों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्षों से कुल आधा दर्जन लोग घायल हो गए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया गया जहां  दोनों पक्षों से तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वाक्या उस समय हुआ जब सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी ओमप्रकाश राम व उसकी पत्नी पूनम के बीच तीन दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद पूनम ने इसकी जानकारी अपने पिता को भी दे दिया सूचना के बाद सोमवार की शाम को पिता अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मुस्तफाबाद पहुंच गया और घटना की जानकारी लेने लगा इसी दौरान लड़के पक्ष  से कहा सुनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट हो गई जिसमें लड़की पक्ष के दशरथ राम उम्र 35 वर्ष अवधेश राम उम्र 40 वर्ष उमेश कुमार उम्र 29 वर्ष जबकि लड़के पक्ष के दिनेश कुमार उम्र 32 वर्ष ओम प्रकाश भारती उम्र 27 वर्ष अरविंद कुमार पुत्र अर्जुन उम्र 16 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास मौजूद लोग सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकंदरपुर ले गए जहां से दिनेश कुमार, ओम प्रकाश भारती ,और दशरथ राम की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया वही दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दिया।
प्रशासन और प्रेस के बीच मधुर सम्बन्ध और मजबूत होगें

बलियाः31मई- मुख्य राजस्व अधिकारी श्री बीराम ने कहा कि जिला प्रशासन और प्रेस/मीडिया के बीच मधुर सम्बन्ध और सुदृढ़ होगें। कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता पर होगा। उन्होनंे पत्रकारों के रचनात्मक सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि आगे भी प्रेस और प्रशासन के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहेगा। मुख्य राजस्व अधिकारी मंगलवार को जिला प्रशासन और प्रेस के बीच मधुर सम्बन्ध बनाये रखने के उद्देश्य से गठित जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में कोई भी पत्रकार उत्पीड़न का मामला नही आया और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। पत्रकार सदस्य श्री पीके शुक्ला ने सर्व प्रथम सीवान में पत्रकार राजीव रंजन की की गयी हत्या की भत्र्सना करते हुए चैथे स्तम्भ पर हमला बताया। उन्होंने पत्रकार रंजन की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट मौन रखने का प्रस्ताव रखा। समिति के सभी सदस्यों ने स्व0 राजीव रंजन की आत्मा की शान्ति के लिए शोक संवेदना व्यक्त किया और 02 मिनट का मौेन रखा। श्री शुल्क ने पत्रकारों के सुरक्षा के हित में प्रभावी कार्यवाही करने और कठोर कानून बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजने का सुझाव रखा ताकि अपराधियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही हो सके।
प्रेस क्लब के भवन निर्माण की प्रगति के बारे में पत्रकार सदस्यों ने जानकारी चाही। जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि इस दिशा में शासन स्तर पर कार्यवाही चल रही है। पत्रकार सदस्य सुनील तिवारी ने प्रस्ताव रखा कि जब तक प्रेस क्लब के भवन का निर्माण नही हो जाता है तब तक कोई उचित भवन की व्यवस्था करायी जायं। मुख्य राजस्व अधिकारी ने इसके लिए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। पत्रकार सदस्य श्रीनाथ प्रसाद साह ने जानकारी चाही कि नगर पंचायतों द्वारा वर्ष 2014-15, 2015-16 में किन-किन समाचार पत्रों को टेण्डर/विज्ञापन दिया गया है। साथ ही लोहिया गांव में क्या-क्या सुविधाये दी जाती है इसकी जानकारी दी जाय। मुख्य राजस्व अधिकारी ने इस सम्बन्ध में कार्यवाही करने का निर्देश जिला सूचना अधिकारी को दिया। पत्रकार श्री असगर अली ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखें।

महिला कल्याण की सलाहकार का आगमन 03 को

बलियाः31मई- महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की सलाहकार (राज्यमंत्री) श्रीमती मीना तिवारी 03 जून को इलाहाबाद से सांय 04 बजे बैरिया निरीक्षण गृह पर पहुंचेगी और पत्रकारवार्ता करेंगी। सायं 06 बजे से 08 बजे तक सुभनथही ग्राम में श्री संतोष दास मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित खेल समारोह का समापन में भाग लेने के बाद अपने गृह गांव मधुबनी जायेंगी। राज्यमंत्री जी 04 जून को बैरिया से बलिया निरीक्षण गृह पर पूर्वान्ह 11 बजे पहंुचेगी और विभागीय कार्यो की समीक्षा करने के बाद अगले दिन 05 जून को प्रातः 09 बजे इलाहाबाद के लिए प्रस्थान करेंगी।
भाजपाइयों ने बिजली विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को घेरा

बलिया। शहर में हो रही बिजली की अंधाधुंध कटौती के खिलाफ भाजपा नेता संजीव कुमार डंपू के नेतृत्व में भाजपाइयों ने विद्युत् वितरण खंड द्वितीय के अधिशाषी अभियन्ता का घेराव किया । घेराव के बाद डंपू ने 4 सूत्रीय मांग पत्र सौपा जिसमे अघोषित विद्युत् कटौती को तत्काल समाप्त करने , जर्जर तारो को बदलने , नये सब स्टेशन में 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने के साथ ही नये सब स्टेशन में हो रहे भ्रष्टाचार की जाँच की मांग शामिल थी । इसके बाद भाजपा के जिला कार्यालय पर बैठक कर बिजली की दुर्दशा के लिये प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया । श्री संजीव ने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार को बिजली देने को तैयार है पर प्रदेश सरकार के पास बिजली के लिये पैसे देंने को नहीं है । बिजली न होने से प्रदेश और जनपद में उद्योग धंधे  चौपट हो रहे है पर प्रदेश सरकार को कोई चिन्ता नहीं है ।बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजीव मोहन चौधरी ने चेतावनी दी कि अगर 7 दिनों में बिजली आपूर्ति नहीं सुधरती है तो भाजपा सड़क पर उतर कर विरोध करेगी ।बैठक में मुख्यरूप से अरुण सिंह बन्टू  अमित सिंह मनोज साहू सभासद  संजीव वर्मा राधेश्याम वर्मा विनोद सिंह आदि प्रमुख रहे ।
★नगरा में नये फीडर के चालू होने से हर्ष
नगरा क्षेत्र के अवर अभियन्ता विजय शंकर यादव के सेवानिवृत होने के बाद उनकी जगह पर श्याम अवध यादव ने कार्यभार ग्रहण कर लिया । आज विजय शंकर यादव के सेवानिवृत होने पर क्षेत्र वासियो ने इनके कार्यो की प्रसंशा करते हुए भावभीनी बिदाई दी गयी । आज जनपद मिर्जापुर के ब्लाक प्रमुख बलवंत कुमार यादव द्वारा नये फीडर का फीता काट कर उद्घाटन किया गया । इस फीडर के  चालू होने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में सुधार होने से क्षेत्र वासियो में हर्ष व्याप्त हो गया है । इस अवसर पर एसडीओ मिथिलेश कुमार राजेश यादव लम्बोदर पाण्डेय मार्कंडेय खरवार आदि प्रमुख थे ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *