पिनाहट बाह के समाचार-नीरज परिहार के साथ

v
जमीनी विवाद में दो परिवारों में पथराव के साथ लाठी-डंडे चले। ,दो गम्भीर
= = = = = = = = = = = = = = = 
आगरा-पिनाहट । थाना क्षेत्र के गॉव झोरियन में सोमवार सुबह दो चचेरे भाइयों के जमीनी बटवारे को लेकर दोनों भाइयों के परिवार आमने सामने आ गये। और गाली गलौज के साथ जमकर पथराव के साथ लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों के दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को थाने ले आयी और गम्भीर घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। 
जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के अन्तगर्त गॉव झोरियन निवासी जनक सिंह पुत्र गोलीराम व विशम्भर सिंह पुत्र मेवाराम दो चचेरे भाइयों में जमीनी बटवारे को लेकर बीते वर्षों से दोनों भाइयों में झगडा चला आ रहा है। जमीनी बटवारे को लेकर कई बार दोनों परिवारों में छोटे मोटे झगडे हो चुके है। सोमवार सुबह एक बार किर जमीन के बटवारे को लेकर दोनों के परिवार गाली गलौज के साथ आमने सामने आ गये और पथराव के साथ जमकर लाठी डंडों से एक दूसरे पर हमला बोल दिया। जिसमें दोनों परिवारों के दो लोग जनक सिंह और विशम्भर सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को पकडकर थाने ले आयी और गम्भीर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहॉ से डॉक्टरों ने गम्भीर हालत में आगरा इलाज के लिए रैकर कर दिया। दोनों पक्षों की पुलिस ने तहरीर लेकर पकडे गये लोगों को शांति भंग में जेल भेज दिया।

किसान की भैंस चुरा ले गये पशु मैक्स चोर 
== = = = = = = = = = = = = 
आगरा-बाह। सभी थाना क्षेत्रों में पशु चोरों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। और पुलिस इन पशु मैक्स चोरों को पकडने का प्रयास कर रही है।  किसानों के पशुओं को चोरी करने वाले गिरोह को अभी तक किसी भी थाना क्षेत्र में नही पकडा गया है। पुलिस की नाकामी से पशु चोरों के हौसले बुलंद है। और वह आये दिन किसानों के पशुओं को आशानी से चुराने में सकल हो रहे है। वाक्या रविवार रात का है जहॉ थाना पिनाहट क्षेत्र के गॉव जोधपुरा निवासी किसान उमेश शर्मा पुत्र रामरूप के दरवाजे पर एक कीमती दुधारू भैंस बधी थी। तभी देर रात आधा दर्जन से अधिक पशु चोर मैक्स में बैठकर आये और भैस को चुरा कर मैक्स गाडी में लादकर ले जाने लगे। जगार होने पर आवाज सुनकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये और उन्हौने अपनी मोटर साईकिलों से पशु चोरों को पकडने का पीछा किया जिस पर पिनाहट नंदगवा मार्ग पर भागते हुए मैक्स चोरों ने तमंचे से मोटर साईकिल सवार ग्रामीणों पर कायर झोंक दिया। जिससे ग्रामीण हडबडा कर मोटर साईकिल से सडक पर गिर पडे और पशु मैक्स चोर नंदगवा की तरक भाग निकले।ग्रामीणों ने पशु चोरी होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। और घटना का जायजा लेकर किसान की तहरीर पर अज्ञात मैक्स चोरों के खिलाक रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कोर्ट के आदेश पर हत्यारोपियों के घर पुलिस ने की धारा 82 की उद्घोषणा 
== = = = = = = = = = = = = 
आगरा-पिनाहट । कस्बा थाना क्षेत्र में दो अलग अलग जगहों पर दो व्यक्तियों की हत्या कर दी गयी थी। जिसमें देवीराम पुत्र करन दास की हत्या आठ माह पूर्व क्यौरी के बीहड में हुई थी। और गुजरात के व्यापारी भरत कॉवडियॉ की हत्या छः माह पूर्व गॉव पडुआपुरा में हत्या कर जमीन में दकन कर दिया था। जिस पर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाक हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की धड पकड शुरू कर दी थी मगर आरोपी कई माह बीत जाने के बाद भी हाथ नही आये जिस पर माननीय कोर्ट ने अपराध संख्या 173,15 धारा 302 ,201 आई पी सी के तहत अभियुक्त गण जयेन्द्र सिंह पुत्र रजन सिंह विजय सिंह पुत्र जयेन्द्र सिंह निवासीगण पडुआपुरा वहीं अपराध संख्या 101,15 धारा 302,201,120 बी आई पी सी पिनाहट के तहत अभियुक्त देवेन्द्र उर्क गंजा पुत्र राजवीर गुर्जर निवासी रायपुर थाना महुआ मुरैना मध्य प्रदेश के खिलाक पुलिस ने दोनों अलग अलग गॉव में कोर्ट के आदेश पर धारा 82 की मुनादी कर आरोपियों को दिनांक 20 जून 2016 तक कोर्ट में हाजिर नही होने पर उनके खिलाक धारा 82 की कार्यवाही किये जाने की घोषणा की है।

पिनाहट में भाजपा नेता ने लगायी चौपाल
== = = = = = = = = = = = = 
आगरा-बाह । कस्बा पिनाहट  क्षेत्र के राजाखेडा रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर भाजपा नेताओं ने चौपाल लगाकर कार्यकर्ता व ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस चौपाल के मुख्य अतिथि कतेहपुर सीकरी के भाजपा सांसद बाबूलाल चौधरी और भाजपा के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया रहे। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष का पिनाहट में प्रथम बार आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला व साका पहनाकर जोरदार स्वागत किया।इस चौपाल को सम्बोधित करते हुए सांसद ने  केन्द्र सरकार द्वारा देश की जनता के लिए तमाम विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को पिनाहट चम्बल घाट पर जनता के लिए पूर्व की केन्द्र  सरकार में उदघाटित पक्का पुल जोकि 27 सालों से चुनावी वादों में सिमटा रह गया है। उसके लिए उन्होने प्रधानमंत्री मोदी जी को अवगत कराकर चम्बल पर पक्का पुल बनवाने की बात कही इसी सन्दर्भ में जनता को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया ने कहा कि  केन्द्र में 65 वर्ष बाद एक ऐसी सरकार बनी है जो पूरे देश के हर वर्ग हर समाज की जनता के लिए विकास कर रही है और उनके बीच रहकर सरकार के लोग काम कर रहे है। दो साल केन्द्र सरकार के कार्यकाल के बीत जाने के बाद भी एक भी भ्रष्टाचार का आरोप केन्द्र सरकार पर नही लगा है मानो ऐसा हमारे देश में लग रहा है जैसे हमारा देश अंग्रेजो से मुक्त हो गया हो। वहीं कार्यकर्ताओं को 2017 के विधानसभा चुनाव में जुट जाने के लिए कहा। और प्रदेश में 14 वर्ष का वनवास से उभरने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता राधाचरण माहौर व संचालन योगेन्द्र सिंह ने किया। इस मौके पर रामनरेश परिहार , संतोश कटारा, लाल सिंह , सतीश सिंह, रामौतार वर्मा, पवन मिश्रा, राहुल चौधरी, पप्पू पाराशर, कुलदीप पाराशर, नेम सिंह , गिरीश बाबू विधौलिया, विजय पाल सभासद, आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट।नीरज परिहार पिनाहट बाह ब्रेकिंग न्यूज ब्यूरो ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *