बलिया आंचलिक समाचार अरविन्द यादव के साथ

उपजा की मंडलीय स्तर की बैठक का हुआ आयोजन

(बलिया) उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) की मंडलीय स्तर की एक आवश्यक बैठक आजमगढ़ स्थित होटल मानसरोवर में रविवार को सम्पन्न हुई। जिसमें मण्डल के तीनों जिलों बलिया, आजमगढ़ व मऊ के पत्रकार शामिल हुए। बैठक में उपस्थित पत्रकारों को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई गई तथा मण्डल कमेटी का गठन संगठन के प्रांतीय महामंत्री प्रदीप शर्मा के सानिध्य में किया गया, जिसमें श्री शर्मा ने आजमगढ़ मण्डल अध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव, मण्डल उपाध्यक्ष नीरज राय, मण्डल महामंत्री एसके दत्ता, मण्डल कोषाध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव, मण्डल मीडिया प्रभारी/ प्रवक्ता अजय मिश्रा को चयनित किया गया।

बैठक में आजमगढ़ जनपद में उपजा की नयी कार्यकारिणी भी गठित की गई। जिसमें जिलाध्यक्ष रमेश कौशिक, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह, महामंत्री पवन कुमार सिंह, मंत्री संजय कुमार पाण्डेय, संतोष चौरसिया, मनीष कुमार पाण्डेय व राजेश कुमार पाठक को मीडिया प्रभारी बनाया गया। वहीं बलिया में वरिष्ठ पत्रकार दीपक ओझा को संगठन का नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मनोनित करते हुए जनपद में संगठन की कार्यकारिणी गठित कर विस्तार करने को कहा गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में पत्रकारों की बड़ी भूमिका है।

इस अवसर पर उपजा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप शर्मा ने कहा कि संगठन बहुत ही पुराना है, संगठन से बहुत से लोग सदनों में अपनी जगह बनाए हुए हैं। इसी क्रम में लोक दायित्व के संयोजक पवन कुमार सिंह “गोपाल” ने अपना महत्वपूर्ण समय संगठन को देते हुए नव निर्वाचित पदाधिकारियों को धन्यवाद करते हुए अपनी बात रखी। इस दौरान जनपद बलिया के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दीपक ओझा ने कहा कि संगठन ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, इसके लिए मैं उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन “उपजा” के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूँ। मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ संगठन के नियमों के अनुरूप संगठन के विस्तार व पत्रकारों के हित मे कार्य करूंगा। इस दौरान बलिया जनपद से नीरज राय, दिलीप पाण्डेय, आदि पत्रकार मौजूद रहें।

 (बलिया)  रसड़ा प्यारे लाल चाैराहे व रेलवे स्टेशन पर स्थित डिवाइडर कटिंग के बंद हो जाने से रसड़ा के व्यापारियों व राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लगभग दस महिनो से बंद डिवाइडर कटिंग से रसड़ा वासियो के समक्ष भारी समस्या थी। इस समस्या का समाधान हेतु रसड़ा श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेन्द्र गिरि महाराज ने मुख्यमंत्री उत्तर-प्रदेश को एक सम्बोधित पत्र दिया था। जिसमें उल्लेखित किया था कि रसड़ा नगर में एक प्राचीन चौराहा है। जिसे रसड़ा विघायक द्वारा द्वेष की भावना से सड़क निर्माण के समय उसका अस्तित्व समाप्त कर दिया गया। जिससे नगर के व्यापारी तथा रसड़ा आने वाले किसानों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिससे जनमानस में  भारी राेष है। इसके बाद आज डिवाइडर कट खुल गया है। रसड़ा कैनरा बैंक व रेलवे स्टेशन के ठीक सामने डिवाइडर कट खुल गया।

वन्य प्राणी सप्ताह का हुआ आयोजन

 (बलिया)। रसड़ा शिक्षाक्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सड़ौली  में वन्य प्राणी सप्ताह दिवस पर वृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात् एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।  जिसके मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार यादव वनक्षेत्राधिकारी रसड़ा व एस. के. सिंह रेंजर रसड़ा थे।

अंजनी कुमार गुप्ता एआरपी ने वन्य जीवाें के संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वन्य जीवन प्रकृति की अमूल्य देन है। भविष्य में वन्य प्राणियों की समाप्ति की आशंका के कारण भारत में सर्वप्रथम 7 जुलाई, 1955 को ‘वन्य प्राणी दिवस’ मनाया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष 1 अक्तूबर से पूरे सप्ताह तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जाएगा। वर्ष 1956 से वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है। भारत के संरक्षण कार्यक्रम की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक मज़बूत संस्थागत ढांचे की रचना की गयी है।

इस अभियान की उद्देशिका यह है कि हमें हमेशा प्रत्येक वन्यप्राणी, पशु-पक्षियों और पौधों को पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान करना चाहिए। इसके लिए केन्द्र सरकार ने कुछ क्षेत्रों को अभयारण्य या राष्ट्रीय उद्यान के रूप में भी घोषित किया है। सरकार ने अधिनियम के तहत सभी जंगली जानवरों और पक्षियों आदि के शिकार पर रोक लगाई। सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के उल्लंघन के लिए दंड का प्रावधान भी रखा गया। प्रकृति के अनुसार मानव, पर्यावरण और वन्यजीव एक-दूसरे से किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं। मानव शरीर व मस्तिष्क को स्वस्थ रखने, शुद्ध ऊर्जा प्राप्त करने के लिये पर्यावरण को शुद्ध व साफ सुथरा रखना बेहद ही ज़रूरी है। पर्यावरण से ही मानव का जीवन सम्भव है और पर्यावरण को शुद्ध व साफ-सुथरा रखना है तो वन व वन्यजीवों की सुरक्षा करना ज़रूरी है।

वहीं शैलेश प्रताप एआरपी ने कहा कि  स्कूली बच्चों, युवा लोगों और आम जनता को वन्य जीवन के बारे में शिक्षित व जागरूक करने के साथ-साथ सरकार के काम करने में, नीतियों को डिज़ाइन करने में तथा आज के बदलते परिवेश में वन्यजीव संरक्षण के मुद्दों का समाधान करने में भी मदद करती है। भारत संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है। यहाँ प्रत्येक दिन को महत्ता दी गई है, जिसे हम किसी न किसी रूप में मनाते हैं। इसी के चलते देश में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह के रूप में मनाते हैं। वन्यजीव पर्यावरण का एक अभिन्न अंग है। देश के धन का गठन इन्हीं से होता है। इसमें जंगली जानवर, पक्षी, पौधे आदि शामिल हैं। इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका तिवारी, श्रीमती रेनू सिंह,श्री बाबूलाल चौरसिया व श्री जयराम उपस्थित थे।

आनंद डिफेन्स क्लब बना चैम्पियन

बैरिया श्री साई बाबा अंतर जनपदीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया । फाइनल मैच बिहार के आनंद डिफेंस क्लब मन साठ और बिहार के ही सिंह वाहिनी स्पोर्टिंग क्लब मझनपुरा के बीच खेला गया । जिसमें मन साठ की टीम ने मझनपुरा को 3-1से पराजित करके ट्राफी को कब्जे में ले लिया ।

प्राप्त समाचार के अनुसार हास्पिटल मोड़ कोटवा के मैदान में दूधिया रौशनी व आकाश में सतरंगी छठा बिखेरती  पटाखों की आवाज से पूरा माहौल खुशनुमा हो गया । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया ।ततपश्चात राष्ट्र गान गाया गया । फाइनल मुकाबले में मन साठ की टीम ने मझनपुरा को3-1से हराया । बेस्ट प्लेयर का खिताब मन साठ के प्लेयर पवन पाण्डेय को दिया गया ।मुख्य अतिथि बैरिया नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन और विशिष्ट अतिथि सपा नेता जयप्रकाश यादव मुन्ना जी रहे ।इस अवसर पर बिनोद सिंह पूर्व प्रधान, बिनय सिंह,सुनील सिंह पप्पू, मिथिलेश चौबे,रौशन गुप्ता,बिनय भाई, अरबिंद सिंह राणा,  ओमप्रकाश सिंह , शकील खान,मनोज तिवारी, सुनील चौरसिया, गुड्डु खान, पंकज ठाकुर, बलवंत सिंह के साथ क्षेत्र भर से भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे ।आगंतुकों के प्रति आभार कमेटी के मनीष गोस्वामी, भवानी सिंह,सोनू चौबे ने जताया ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *