पूर्व सीबीआई निदेशक और नागालैंड के पूर्व राज्यपाल अश्वनी कुमार ने किया सुसाईड
तारिक खान
नई दिल्ली। नागालैंड के पूर्व राज्यपाल व सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार ने शिमला स्थित अपने आवास में सुसाइड कर लिया। उन्होंने फंदा लगाकर खुदकुशी की। इसकी जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिनमें लिखा गया है कि जिंदगी से तंग आकर अगली यात्रा पर निकल रहा हूं। खुदकुशी की इस घटना से हर कोई स्तब्ध है।
In a suicide note, he has written that his soul was embarking on a new journey & everyone needed to be happy. He has written that there should be no rituals or ceremonies: Himachal Pradesh DGP Sanjay Kundu on suicide by former Governor of Nagaland & Manipur, Ashwani Kumar https://t.co/wzWrHPV1HM pic.twitter.com/MSHZbXuf9Y
— ANI (@ANI) October 7, 2020
कुमार 2008 में सीबीआई के निदेशक बने थे जब एजेंसी आरुषि तलवार हत्या मामले की जांच कर रही थी। कुमार ने विजय शंकर की जगह सीबीआई के निदेशक का पद संभाला था। अधिकारियों ने बताया कि कुमार बाद में नगालैंड के राज्यपाल बने थे। कुमार अभी शिमला में एक निजी विश्वविद्यालय के कुलपति थे। अधिकारियों ने बताया कि 1973 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार का शव बुधवार शाम में शिमला स्थित उनके आवास में फंदे से लटका मिला।