केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा पहुँचे मथुरा, मथुरा जंक्शन पर किया एस्केलेटर का शुभारम्भ-

रवि पाल
मथुरा। मथुरा जंक्शन स्टेशन पर रेल हमसफर सप्ताह के अंतर्गत सेवा दिवस के अवसर पर 10:30 बजे पर माननीय रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा के कर कमलों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रभाष कुमार की उपस्थिति में मथुरा जं. स्टेशन के प्लेफॉर्म संख्या 1 पर स्वचालित सीढ़ियों का शुभारम्भ कर राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया गया।

इस शुभारम्भ समारोह के अवसर पर भारतीय रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिंहा जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मथुरा जं. भारतीय रेल का अतिमहत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है। यहां पर देश व दुनिया के श्रद्धालु आते है। देश भर से आने वाले तीर्थयात्रियों जिनमें वृद्ध व महिलाओं को एस्केलेटर से आराम मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां पर रेल प्रशासन द्धारा दो एस्केलेटर लगाये जाने थे लेकिन स्थान की कमी के कारण अभी एक की ही शुरूआत की गई है। माननीय रेल राज्य मंत्री ने कहा एक अलग से चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनाया जाये जिसमें उतरने वाले यात्रियों के लिए स्वचालित सीढियां भी लग सके। माननीय प्रधानमंत्री के दिशा – निर्देशन में देश आगे बढ़ रहा है । इसी के अंतर्गत आने वाले 3-4 वर्षों में रोड़ मेप तैयार कर रेल का विकास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया रेल के विकास पर प्रति वर्ष 48 हजार करोड़ का निवेश होता था वहीं पिछले वर्ष हमने रू. 1 लाख करोड़ एवं अब प्रति वर्ष 1.25 लाख करोड़ का निवेश रेलवे में हो रहा है। इससे आने वाले समय में रेलवे में कंजेशन समाप्त हो सकेगा। भारतीय रेल आम आदमी के परिवहन का माध्यम है इसको और अधिक सुविधायुक्त और आरामदायक बनाने के लिये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में और माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु जी के नेतृत्व मे रेल प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। मथुरा के पास बाई पास फ्लाई ओवर ब्रिज से कनेक्शन किया है जिससे संचालन में आसनी होगी और रेलगाड़ियां समयबद्ध चल सकेगी। आगे उन्होंने कहा कि हाई स्पीड टेल्गो ट्रेन का ट्रायल मथुरा – पलवल खंड पर 12 जून के बाद होगा । श्री सिन्हा ने मथुरा – वृन्दावन के मध्य रेल बस सेवा के बारे में बताया कि यह जल्द ही शुरू हो जायेगी।अभी इसको मरम्मत के लिए इज्जतनगर कारखाना भेजा जा रहा है वहां से आने के बाद इसको जनता के लिए फिर से चालू कर दिया जायेगा।
उन्होंने बताया हम भारतीय रेल का ऐसा नेटवर्क 2020 तक बनाना चाहते है जिसमें ऑन डिमांड रिजर्वेशन की सुविधा उपलब्ध होगी तथा मालगाड़ियां भी टाइम टेबिल से चलाई जा सकेगी।इस बारे में हमने शुरूआत भी की है भारतीय रेल इतिहास में पहली बार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ मालगाड़ियां समयबद्ध चलाई जा रही है। जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए अन्त्योदय, तेजस, हमसफर एवं उदय जैसी गाड़ियों को माननीय रेल मंत्री जी के प्रयासों से शुरू की जा रही है। इसमें तेजस की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रतिघंटा, हमसफर पूरी 3 एसी गाड़ी, अन्त्योदय अनारक्षित सुपरफास्ट सेवा एवं उदय डबल डेकर प्रकार की होगी । इसके साथ हर रेलगाड़ी में दो या चार दीन दयालु सवारी डिब्बे लागाये जाएंगे जिसमें पेयजल की सुविधा और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा अनारक्षित डिब्बों में उपलब्ध करायी जायेगी।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आगरा मंडल श्री प्रभाष कुमार ने कहा कि यह मथुरा के लिए अविस्मरणीय दिन है। जब माननीय रेल राज्य मंत्री , भारत सरकार श्री मनोज सिन्हा जी द्वारा यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एस्केलेटर देश को समर्पित किया। इससे पूर्व मंडल रेल प्रबंधक जी द्वारा माननीय रेल राज्य मंत्री अन्य गणमान्य प्रतिनिधियों का स्वागत एवं उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रभाष कुमार सहित पूर्व सांसद तेजवीर सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्रीमती मनीषा गुप्ता, श्री संजय गोयल, पूर्व राज्यमंत्री श्री रविकान्त गर्ग, पूर्व विधायक श्री अजय कुमार पोईया श्री मुकेश गौतम आदि के साथ मंडल के सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अंत में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शीलेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी को कार्यक्रम को सफल बनाने पर धन्यवाद दिया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *