व्यापारी गोलीकांड अपडेट के दोषी गोराबाजार चौकी प्रभारी व सिपाही
गाजीपुर। मो.इसराफील। पुरानी जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर बदमाश रामाश्रय यादव ने व्यापारी नेता कैलाश गुप्ता को गोली मारकर घायल कर दिया। इस मामले को पुलिस अधीक्षक राम किशोर वर्मा ने गंभीरता से लेते हुए जांच कराये जिसमें गोराबाजार चौकी इंचार्ज राजेश कुमार त्रिपाठी व सिपाही रामस्वारथ को दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया।
व्यापारियो और परिवारिक जनो का आरोपो के अनुसात व्यापारी नेता कैलाश गुप्ता ने कई बार गोराबाजार चौकी प्रभारी से शिकायत किया था कि बदमाश रामाश्रय यादव बार-बार मोबाइल फोन से जान से मार डालने की धमकी दे रहा है। लेकिन गोराबाजार चौकी इंचार्ज राजेश त्रिपाठी मामले को गंभीरता से लेने का प्रयास नही किये और हर बार व्यापारी नेता के अनुरोध को नजरअंदाज करते रहे। पुलिस की निष्क्रियता का ही परिणाम है कि बदमाश का मन बढ़ता चला गया। नतीजा सामने है कि नापी के दौरान मनबढ़ बदमाश ने दिनदहाड़े गोली मारकर व्यापारी नेता को गंभीर रुप से घायल कर दिया। जो जीवन-मौत से संघर्ष कर रहा है।