चौक उठे है सब जब वाराणसी के प्रकाश बजाज ने बतौर निर्दल प्रत्याशी किया राज्यसभा के लिए नामांकन
ए जावेद/अरशद रज़ा
लखनऊ। वाराणसी के पूर्व विधायक रहे प्रदीप बजाज के बेटे प्रकाश बजाज ने आज उस समय सबको चौका दिया जब उन्होंने सपा सदस्यों के साथ राज्य सभा के लिए बतौर निर्दल प्रत्याशी नामांकन कर डाला। वाराणसी के जवाहर नगर निवासी प्रकाश बजाज के इस नामांकन की जानकारी स्थानीय सपा नेताओं को नही है। मगर इस नामांकन ने सभी को चौका ज़रूर दिया है।
जनता पार्टी से 1977 में विधायक रहे प्रदीप बजाज के बेटे प्रकाश बजाज ने राज्यसभा के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया है। नामांकन के बाद बजाज परिवार लखनऊ से अपने चुनाव की कमान संभाले हुए हैं। सपा एमएलसी शतरुद्र प्रकाश ने बताया कि प्रदीप बजाज काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य रहे हैं और राजनीति मे लंबे समय से सक्रिय हैं। राज्यसभा प्रत्याशी प्रकाश बजाज के पिता और पूर्व विधायक प्रदीप बजाज ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सभी दलों का समर्थन मिल रहा है।