72 घंटे बाद भी दवा व्यापारी हत्याकांड का आरोपी नहीं चढ़ा पुलिस के हत्थे
मऊ। संजय ठाकुर। पुलिस ने सराय लखन्सी थाना क्षेत्र के बढुआ गोदाम में हुई दवा व्यापारी के हत्या मामले में अब तक नामजद बदमाशों के गिरेबां तक पुलिस नहीं पहुंच पाई इससे पुलिस की नाकामी साफ झलक रही है यह हत्या का मामला सराय लखन्सी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है खुलासे के लिए लगाई गई पुलिस टीम हर पहलू पर निगाह रखती है लेकिन पूरी टीम और साराय लखन्सी पुलिस अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया पूछताछ किया लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी
पुलिस परिजनों के संबंधियों से जानकारी लेकर इधर उधर दबिश दे रही है साथ ही यह घटना को बीते 72 घंटे हो गए लेकिन पुलिस के हाथ खाली है पुलिस टीमें मऊ के साथ साथ अन्य पड़ोसी जिलों में भी हत्यारों को तलाशने का प्रयास कर रही है मृतक घुराराम के पिता जमुना गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपी पकड़ से बाहर हैं दवा व्यापारी की हत्या से व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है
पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा का कहना है कि इसमें पूछताछ के लिए कई लोगों को उठाया गया है मुख्य अपराधी अभी कोई नहीं मिला तलाश जारी है आधुनिक तकनीक से अपराधों पर नजर रखी जा रही है हत्याकांड का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा