जमालपुर रामलीला के हुई विचार-विमर्श बैठक कि कैसे हो कोविड काल में रामलीला
बापुनन्दन मिश्रा
रतनपुरा (मऊ). श्री पृथ्वीनाथ ब्रह्म बाबा रामलीला कमेटी जमालपुर की बैठक मंदिर परिसर में संपन्न हुई। जिसमें क्षेत्रीय जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य कोरोनाकाल में रामलीला को जारी रखने पर विचार विमर्श करना था। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समिति के कोषाध्यक्ष देवेंद्र नाथ राय ने कहा कि इस वर्ष रामलीला को जारी रखा जाय या नहीं, इस पर लोगों की सहमति माँगी।
ग्रामीणों ने एक स्वर से इस बात की पुष्टि की कि यह रामलीला विगत लगभग 40 वर्षों से अनवरत रूप से चली आ रही है ।किंतु इस वर्ष कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए थोड़ा संशय व्याप्त है। अतः यदि प्रशासन इसके आयोजन की अनुमति प्रदान करता है तो गाइडलाइन के अनुरूप इसके संचालन का प्रयास किया जाएगा। क्योंकि इस मेले से अगल-बगल के दर्जनों गांवों के हजारों नागरिकों की आस्था जुड़ी हुई है। रामलीला का आयोजन 15 नवंबर से किया जाना है जो 26 नवंबर को श्रीराम राज्याभिषेक के साथ पूर्ण होगी। बैठक में नागेन्द्र राय (प्रधान), प्रभाशंकर राय (भाजपा नेता) झारखंडेय मिश्र, रोमी राय,ओमप्रकाश यादव, कैलाश मिश्र, मुराली, रामबचन, व्यासमुनी, नंदलाल, सोनू, सर्वजीत मिश्र सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।