प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल का सम्मान समारोह हुआ आयोजित, व्यापारियों सहित कोरोना वारियर्स पत्रकारों को किया सम्मानित

अनुपम राज

वाराणसी। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल (पंजी) द्वारा रविवार को पराड़कर भवन में आयोजित व्यापारी सम्मान समारोह एवं सदस्यता अभियान में ‘कर्मवीर व्यापारी बंधुओं और कोरोना वारियर्स शहर के सम्मानित पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ इश्वर वन्दना से हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने उपस्थित व्यापारी बंधुओ को राष्ट्र निर्माण में निस्वार्थ भाव से लगे रहने की सराहना करते हुए कहा कि आपदाकाल में पीड़ित मानवता की सेवा एवं भोजन की व्यवस्था करने वालो का सम्मान करके वस्तुतः अपने को गौरवान्वित महसूस करते है

उन्होंने कहा कि पुरे प्रदेश संगठन द्वारा व्यापारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन करने का मकसद अन्य लोगो को प्रेरित करना है वस्तुतः प्रत्येक छोटा या बड़ा व्यापारी/ उद्यमी इसका हकदार है क्योकि विपरीत परिस्थितियों में जब आमदनी उत्तरोत्त्तर कम हो रही है अपने परिवार व कर्मचारियों का भरण-पोषण करना चुनौतीपूर्ण है जबकि सर्कार द्वारा किसी भी मद में कोई भी राहत नही दी गई संगठन के माध्यम से हम सरकार को मांग पत्र देकर कर्मवीर व्यापारियो द्वारा कर के रूप में दिए गये राजस्व का 2 प्रतिशत उद्योग व्यापार के सुचारू सञ्चालन में सहयोग हेतु देने का अनुरोध करेंगे

      अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रदेश महासचिव हाजी बदरुद्दीन अहमद ने कहा कि व्यापारियो को एकजूट होकर बिजली के बिलों, व्याज में राहत के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा उद्योग व्यापार चलेगा, तभी प्रदेश व देश का कल्याण होगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने चीनी सामानों व ऑनलाइन शौपिंग का बहिष्कार करने की अपील किया साथ ही कहा की घरेलु उत्पाद और छोटे कारोबारियो से सामान खरीदने को तरजीब दे

इसके पूर्व प्रदेश सचिव महेश चन्द्र महेश्वरी ने विषय स्थापना करते हुए सम्मान समारोह की महत्ता एवं मांग पत्र पर प्रकाश डाला इस दरमियान संगठन के तरफ से व्यापारियो से सम्बंधित 12 सूत्रीय मांगो का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है जिसमे व्यापारियो के लिए आर्थिक पैकेज की सहायता प्रदान करने की मांग किया है कार्यक्रम में लगभग सभी व्यवसाई वर्ग का प्रतिनिधित्व दिखा कार्यक्रम का सुचारू संचालन सैयद मुनाजिर हुसैन “मंजू” ने किया कार्यक्रम संयोजक शाहनवाज खां “सानू” और सह संयोजक किशन जायसवाल ने उपस्थित व्यापारी बंधुओ का स्वागत किया धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महिला महासचिव मनीषा जैन ने किया व्यवस्था में सहयोग मो० सलीम पार्षद, सुनील शुक्ला, वरुण सिंह, नन्द कुमार “टोपी वाला”, विशाल मेहरा, शैलेश वर्मा का रहा

जिला अध्यक्ष आनंद पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष कृतेश चतुर्वेदी, महानगर युवा अध्यक्ष जयप्रकाश “लालू” अपने सहयोगियों रघु मिश्रा, अखिलेश पाण्डेय, विनोद शर्मा, फ़याज़ अहमद, मुन्ना प्रसाद सोनी, शैलेश सिंह, शकील जादूगर, भैया लाल बिन्द, सिद्धार्थ अग्रवाल, गौरव जायसवाल, शिवम् चतुर्वेदी, विक्की जायसवाल, फैसल खां आदि उपस्थित रहे

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *