मथुरा: चाकू मारकर दो घायल किये, पैसे छीनने को लेकर हुआ था विवाद
मथुरा। रवि पाल। किशोरपन में नशे की आदत व पैसे की कमी से किशोरों में धीरे-धीरे अपराध की प्रवृत्ति बढ़ने लगती है। और फिर एक दिन ऐसा आ जाता है कि वे बड़े से बड़ा जघन्य अपराध करने से भी नहीं डरते हैं। इसी की बानगी थाना रिफाइनरी के काँशीराम कॉलोनी में गुरुवार दोपहर को देखने को मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्पेन्द्र पुत्र भगवानसिंह निवासी काँशीराम कॉलोनी ब्लॉक-20 राशन की दुकान से राशन का समान लेकर घर जा रहा था। तभी नशे के आदि चार लड़कों ने उसकी जेब में जबरदस्ती हाथ डालकर पैसे छीनने का प्रयास किया। जब पुष्पेन्द्र इसका विरोध करने लगा तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया। यह देखकर उसी ब्लॉक में, पड़ोस में रहने वाले हरिओम पुत्र रामजीलाल ने आकर पुष्पेन्द्र को चारों लड़कों से बचाया और मामला शांत करा दिया। थोड़ी देर बाद ही उन चारो लड़कों के साथ उनमें से एक युसूफ पुत्र इंतियाज़ की माँ शाइना भी वहाँ मौके पर आ गयी। और हरिओम के साथ मार-पीट करने लगी। व हरिओम के अनुसार उसके पेट में चाकू मारकर उसे घायल कर दिया। फिर इन्होंने जाकर पुष्पेन्द्र पर भी चाकू से वार किया। और उसे भी घायल कर दिया। शोर-शराबा सुन कर मौके पर भीड़ जमा हो गयी। व लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर चौकी प्रभारी बाद प्रबलप्रताप सिंह तत्काल मौके पर पहुँच गये। और अपने साथ यूसुफ, हरिओम और पुष्पेन्द्र तीनों को थाने ले आये। मामले में हरिओम ने पुलिस को कार्यवाही के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर घायलों को जिला अस्पताल चिकित्सा के लिए भेज दिया।