अमेरिकन राष्ट्रपति चुनाव – रुझानो में ट्रंप को पीछे छोड़ जो बाईडेन आगे निकले, बोले ट्रंप हम जीत रहे और हम जा रहे सुप्रीम कोर्ट
आफताब अहमद
डेस्क. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में मंगलवार रात शुरू हुई मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन और रिपब्लिकन उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। इस बीच ट्रम्प ने कहा है कि हम जीत रहे हैं। व्हाइट हाउस से अपने संबोधन में ट्रम्प ने कहा, “चुनाव परिणाम परिणाम अभूतपूर्व रहे हैं। हम जीतने की राह पर हैं। फ्लोरिडा में हमने अच्छी जीत दर्ज की है। जीत के उल्लास में बड़ी संख्या में लोग बाहर आ रहे हैं।” ट्रम्प ने कहा, “हम जीतने जा रहे हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट भी जा रहे हैं।”
"This is a fraud on the American public… we were getting ready to win the election, frankly we have won the election. Our goal now is to ensure integrity… We'll be going to the US Supreme Court. We want all voting to stop," says Donald Trump pic.twitter.com/eG2Q6DzedZ
— ANI (@ANI) November 4, 2020
बताते चले कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद वोटों की गिनती चल रही है। कई राज्यों के नतीजे आ चुके है, वहीं कई राज्यों रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक कैंडिडेट जो बाइडेन के बीच कड़ी लड़ाई चल रही है। कुछ वक्त में साफ हो जाएगा कि अमेरिका की जनता ने डोनाल्ड ट्रंप को एक और मौका दिया है या फिर बाइडेन के हाथों में सत्ता सौंपने का मन बना लिया है।
ट्रंप ने फ्लोरिडा और टेक्सस में बहुत ही कड़े मुकाबले में जीत हासिल कर ली है। आ रहे प्रोजेक्शन्स के मुताबिक, ट्रंप को इंडियाना के अलावा ओक्लाहोमा और केंटकी में जीत मिली। वहीं जो बाइडेन ने वरमॉन्ट के अलावा मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी, मैरीलैंड, टेनेसी और वेस्ट वर्जीनिया राज्य जीत लिया है।
जो बाइडेन को कुल 18 राज्यों में जीत मिलती दिख रही है, जिसमें उनके गृहराज्य डेलावेयर सहित न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया और अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन डीसी शामिल है। बाइडेन को जहां-जहां जीत मिली है, वहां 2016 में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को भी जीत मिली थी।
इसके साथ ही जो बाइडेन के पास 223 इलेक्टोरल वोट्स हैं और ट्रंप के पास अधिकतम 214 वोट हैं। हालांकि, अभी भी एरिज़ोना, जॉर्जिया, मिशीगन, पेन्सिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन के रुझान अभी नहीं आए हैं। जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की जरूरत है।