ईरानियों के हज पर न जाने के लिए सऊदी अरब ज़िम्मेदार
ईरान। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि अगर ईरानी श्रद्धालु हज पर न जा सके तो इसके लिए सऊदी अरब ज़िम्मेदार होगा। सादिक़ हुसैन जाबिरी अंसारी ने कहा कि अगर इस साल के हज के लिए ईरानी श्रद्धालुओं को वीज़ा देने के संबंध में सऊदी अरब से मतभेद दूर न हुए तो ईरानी हाजियों का रास्ता बंद करने के लिए सऊदी अरब उत्तरदायी होगा। उन्होंने कहा कि खेद की बात है कि सऊदी अरब द्वारा बार बार यह कहे जाने के बावजूद कि हज के मामले को ईरान के साथ राजनैतिक मतभेदों से प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा, व्यवहारिक रूप से आजतक उसने ईरानी हाजियों को वीज़ा देने के संबंध में कोई क़दम नहीं उठाया है।
उन्होंने कहा कि हज के संस्कारों की अदायगी और हाजियों की सुरक्षा की गारंटी, हज के मेज़बान के रूप में सऊदी सरकार के निश्चित दायित्वों में शामिल है। उन्होंने कहा कि वीज़ा देने का काम करने के लिए सऊदी अरब के जितने भी कर्मचारी ईरान आना चाहें ईरान उन्हें वीज़ा देने को तैयार है।