शशांक मनोहर बने ICC के पहले स्वतंत्र अध्यक्ष
नई दिल्ली। शशांक मनोहर के बीसीसीआइ अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि वो आइसीसी अध्यक्ष पद का चुने लड़ सकते हैं। शशांक मनोहर के इस्तीफा देने के बाद वो आइसीसी के स्वतंत्र अध्यक्ष पद के लिए काफी मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। आज मनोहर को स्वतंत्र आइसीसी अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है।
शशांक मनोहर अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आईसीसी के चेयरमैन बन गए हैं। चेयरमैन चुने जाने के बाद उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करेंगे। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) अध्यक्ष पद से शशांक मनोहर ने इस्तीफा दे दिया था साथ ही उन्होंने आइसीसी के चैयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया था। शशांक मनोहर ने ये इस्तीफा आईसीसी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए दिया था।
बता चले कि जगमोहन डालमिया की मृत्यु के बाद शशांक मनोहर को बीसीसीआइ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।