बिहार चुनाव – पल पल बदलते आकडे, रुझानो में एनडीए स्पष्ट बहुमत की तरह अग्रसर – Live Update
तारिक खान
पटना, बिहार चुनाव में लगातार सीटो पर उलटफेर के दौर जारी है। एक तरफ सुबह से एनडीए पीछे चल रहा था। वही दूसरी तरफ मौजूदा रुझानो को अगर देखे तो महागठबंधन पिछड़ता ही नही दिखाई दे रहा है बल्कि एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है।
वर्तमान रुझानो को अगर देखे तो भाजपा नीत एनडीए 131 सीटो पर बढ़त बनाने में कामयाब हो चूका है। वही दूसरी तरफ चराग पासवान की एलजेपी भी बढ़िया प्रदर्शन करते हुवे 7 सीट पर बढ़त बनाए हुवे है। दूसरी तरफ अगर हम महागठबंधन की बात करे तो वह अब 100 सीट पर ही बढ़त बनाए हुवे है। इस प्रकार अगर देखे तो अभी तक के रुझानो से एनडीए की दुबारा सरकार बनती दिखाई दे रही है।
साथ ही साथ बताते चले कि बिहार चुनावो की मतगणना अभी काफी धीरे रफ़्तार में चल रही है। ये रुझान 12 बजे के बाद पुख्ता नज़रियो के तरफ जाते दिखाई देंगे क्योकि अभी रुझान जो आपके सामने है उनमे 96 सीटो पर पहले राउंड की गिनती पूरी हुई है। जबकि बकिया सीट पर दुसरे राउंड की गिनती पूरी हुई है। इस प्रकार अगर देखे तो अभी लगभग 16 राउंड की काउंटिंग बाकि है। जानकारों की माने तो ये रुझान अभी शहरी क्षेत्रो की ईवीएम से आते दिखाई दे रहे है। वही ग्रामीण क्षेत्रो की मशीनों के खुलने के बाद रुझान पलट भी सकते है। जुड़े रहे हमारे साथ हम देते रहेगे आपको पल पल की अपडेट