कानपुर – सपा की अंदरुनी कलह आई सड़को पर। फाड़े गए पोस्टर।
कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। कानपुर में समाजवादी पार्टी के घोषित हुए प्रत्याशियों और दावेदारों में घमासान शुरू हो गया है । सपा मुखिया द्वारा घोषित प्रत्याशी की मुखालफत तेज़ करते हुए शहर के कई विधान सभा क्षेत्रो में दावेदार प्रत्याशीयो ने होर्डिंग पोस्टर फाड़ने तक काम शुरू कर दिया है । सपा पार्टी के लिए नाक का बाल समझने जाने वाले कैंट विधान सभा में अब विवाद सर चढ़कर बोलने लगा है ।
कानपुर के समाजवादियों को शायद अपने मुखिया द्वारा घोषित प्रत्याशी रास नहीं आ रहे है । शहर की कई विधानसभा क्षेत्रो में प्रत्याशियों के खिलाफ दूसरे दावेदारों ने नाराजगी ज़ाहिर करना शुरू कर दिया है । अगर हम बात करे मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले कैंट विधान सभा कि तो हालात एक दूसरे को नीचा दिखाने में पोस्टर फाड़ने तक पहुंच गयी है । सपा के कैंट विधान सभा प्रत्याशी हाजी परवेज अंसारी ने आज़म खान के स्वागत में लगे उनकी होर्डिंग को दूसरे दावेदार पर फाड़ने का आरोप लगाया है ।
हालाँकि इस पूरे आरोप पर सपा के जिला महामंत्री और प्रबल दावेदार हसन रूमी इसे जनता का फैसला मानते है । उनका तो यंहा तक मानना है कि होर्डिंग फाड़ने का आरोप हम पर लगाया जा रहा है जिसका मतलब जनता प्रत्याशी को नापसंद कर रही है।”
हाजी हसन रूमी ने हमसे बात करते हुवे कहाकि “इस पूरे होर्डिंग फाड़ने के झगडे से ये तो साफ़ हो गया है कि शहर में समाजवादी पार्टी के लिए सब कुछ अच्छा तो नहीं चल रहा है और यदि ऐसे ही पार्टी की अंदरुनी तकरार लोगो तक पहुंचती रही तो पार्टी का मिशन 2017 परवान चढ़ने से रहा।”