मझगई के ग्राम पंचायत तिलोकपुर में 150 मीटर नाले के निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही पीली ईट, ग्रामीणों में छाया आक्रोश
फारुख हुसैन/मो नसीम
पलिया कला खीरी= आपको बता दें सूबे के मुखिया भ्रष्टाचार मिटाने पूरी कोशिश में जुटे हुए है,लेकिन फिर भी अधिकारी कर्मचारियों से लेकर ग्राम प्रधान भ्रष्टाचार करने में जुटे हुए है ।जिनपर कोई उचित कार्यवाही न होने से उनके होसले पूरी तरह से बुंलद हो गये है।
कुछ ऐसा ही भ्रष्टाचार का मामला लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया के मझगई के ग्राम पंचायत तिलोक पुर के मजरा कंधरहिया का है जहां गांव में जल निकास की समुचित व्यवस्था के लिए ठेकदार के द्वारा 150 मीटर नाली बनाने का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला जा रहा है,नाला बनाने में मानकों को ताख पर रख कर नाले के निर्माण कार्य घटिया पीला ईटे और सीमेंट व अन्य घटिया सामग्री लगाई जा रही है, लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। वहीं इस बात की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है ।वही ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस तरह से घटिया सामग्री का प्रयोग करके नाले का निर्माण करवाया जायेगा तो लाखों रूपये की लागत से बनाया जा नाला कुछ ही दिनों में टूट जायेगा जिसके बाद फिर से वही पानी के निकास की समस्या हो जायेगी।
वहीं बातचीत में ग्राम विकास अधिकारी योगेश कुमार ने बातचीत में बताया कि जब घटिया ईटे भेजी नही गयी तो कहां से लगेगी अच्छी ईटे लगाई जा रही है ।जो खुद में एक प्रश्नचिन्ह लगा रही है।