मथुरा: बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर में वार्षिकोत्सव
बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर में वार्षिकोत्सव-
रवि पाल
(मथुरा/टाउनशिप)। केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर, मथुरा में प्रति वर्ष की भाँति शुक्रवार को वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारभ मुख्य अतिथि श्री एम.एस वैद्या महाप्रंधक(प्रभारी) मथुरा रिफाइनरी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रमों की शुरूआत सर्वप्रथम गणेश वन्दना प्रस्तुत कर की। अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजस्थानी, पंजाबी, उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के लोक नृत्य प्रस्तुत किये गये। जिनमें पानी बचाओ, पेड बचाओ, एवं पृथ्वी बचाओ तथा साफ-सफाई संबंधी संदेश निहित था। हिन्दी नाटक “हँस हँस के बात करो” के माध्यम से विद्यार्थियों ने हास्य-व्यंग्यात्मक शैली में हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार का संदेश दिया। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार कश्यप द्वारा सत्र 2015-16 की विद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों से अवगत कराया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। व विभिन्न क्षे़त्रो में विद्यालय के प्रयासों एवं सुन्दर परिक्षा परिणामों के लिये विद्यालय के प्राचार्य जी की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती वंदना सक्सेना पी.जी.टी. भूगोल ने मुख्य अतिथि महोदय, अतिथि महानुभावों, विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों का आभार साधुवाद ज्ञापित किया।