विधायक ने पकड़ी चोरी, लगाई एसडीओ की क्लास
बता दें कि कटानरोधी कार्य के लिए पचरुखिया गंगा तट पर जीओ बैग की जगह फटी हुई सीमेंट की बोरियों में बालू की जगह मिट्टी भरी जा रही थी। कटान रोधी कार्य स्थल पर मजदूरों द्वारा वहीं बोरियां रखी जा रही थी। रविवार की शाम विधायक सुरेंन्द्र सिंह अचानक पहुंच गये। वहां की स्थिति देख विधायक हतप्रत रह गए। कार्य स्थल पर मौजूद बाढ़ विभाग के एसडीओ सीएम शाही से विधायक ने सवाल किया कि एसडीओ साहब यह क्या हो रहा है? लेकिन एसडीओ को जबाब देते नहीं बना और वह चुपचाप खड़े रहे। विधायक ने एसडीओ को काफी समझाया। फिर स्थानीय लोगों से फटी हुई बोरियां गंगा में फेंकवा दिया। बताते चले कि पचरुखिया के निकट जहां नदी की धारा तेज है, वहां 40 लाख रुपये की लागत से जीओ बैग रखवाकर धारा के प्रवाह को रोकने की कार्ययोजना पर कार्य हो रहा है, किंतु ये कटान रोधी कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ है।