कानपुर- तीन घण्टे में अपहरण का सफल खुलासा करने पर व्यापारियों ने पुलिस का किया सम्मान
आदिल अहमद
कानपुर-किदवईनगर से अगवा हुए लहसुन आढ़ती की सकुशल बरामदगी और आरोपितों की गिरफ्तारी पर व्यापारियों ने एसपी साउथ और किदवई नगर थाना प्रभारी को सम्मानित किया। सफेद कालोनी निवासी लहसुन आढ़ती मेराज अंसारी को जिम जाते वक्त निलंबित सिपाही और उसके साथियों ने अगवा कर तीन लाख की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने एसपी साउथ दीपक भूकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मात्र तीन घण्टे में सकुशल बरामदगी की और अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया।
पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुए कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कलम उत्तम व अन्य पदाधिकारियों ने सोमवार को एसपी साउथ, किदवई नगर थाना प्रभारी धनेश प्रसाद, चौकी प्रभारी लाल कालोनी सूर्यबली को दुशाला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस के इस कार्य से व्यापारियों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। इस मौके पर चेयरमैन विजय शुक्ल, श्याम शुक्ल, अभिषेक पांडे मोनू, रीता शास्त्री,पलक सिंह,राजकुमार गुप्ता, प्रभु शंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे।