साध्वी निरंजन ज्योति ने तृप्ति देसाई की मांग को जायज़ ठहराया
गोरखपुर। केंद्रीय मंत्री व फतेहपुर से भाजपा सांसद साध्वी निरंजन ज्योति सूर्यकुंड के सुभाषचंद्र बोस नगर के सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित श्रीराम कथा का शुभारंभ करने पहुंची। वहां उन्होंने मंदिर, मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश के अधिकार का समर्थन किया। वहीं राम मंदिर निर्माण के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब यूपी में हमारी सरकार थी, तब जो करना था कर दिया, फिर सरकार बनेगी तो जो करना है करेंगे।
वहीं साध्वी ने भू-माता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई द्वारा हाजी अली दरगाह पर चादर चढ़ाने को जायज ठहराते हुए कहा कि अपनी अपनी मान्यता है। हमारे यहां महिलाओं का बहुत सम्मान है। जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवताओं का वास होता है। लिहाजा चाहे मंदिर हो या मस्जिद। महिलाओं को प्रवेश मिलना चाहिए।
साध्वी निरंजन ज्योति ने राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है। हालांकि अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने कहा यूपी में बीजेपी की सरकार थी तो जो करना था कर दिया। राम मंदिर निर्माण के सवाल के जवाब में कहा कि मंदिर का मामला कोर्ट में चल रहा है और मैं इसमे कुछ नहीं बोल सकती। बशर्ते लाखों करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। समय आएगा तो बन ही जाएगा