ठण्ड से ठिठुरा कानपुर, पारा पंहुचा 5 के भी नीचे
मो० कुमेल
कानपुर. कानपुर आज ठण्ड से ज़बरदस्त ठिठुर सा गया। कानपुर में इस वर्ष सर्दी में पहली बार रविवार को पारा लुढ़कर 4.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। शनिवार की तुलना में यह एक डिग्री कम रहा।
बर्फीली हवाओं के चलते अधिकतम तापमान भी एक डिग्री की कमी से साथ 20 डिग्री सेल्यिस रिकॉर्ड हुआ। आने वाले सप्ताह में और सर्दी बढ़ने की संभावना है। कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी में मरीज सांस फूलने तथा सीने में तेज दर्द के लक्षण लेकर आए। नवागंज, काकादेव और फजलगंज से एक-एक मरीज ब्रॉट डेड आए।
अचानक पारा लुढ़कने से दिल और दिमाग की नसें सिकुड़ने लगती है। इसी क्रम में आज रविवार को कार्डियोलॉजी पहुंचने से पहले हार्ट अटैक के तीन मरीजों की मौत हो गई। बाद में डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित किया। वहीं, कार्डियोलॉजी इमरजेंसी में हार्ट अटैक के 22 और मरीज भर्ती हुए। जबकि छह मरीजों को गंभीर हालत में हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) में भर्ती कराया गया। ब्रेन अटैक के 15 मरीज हैलट लाए गए। इनमें से तीन मरीजों के दिमाग की नसें फट गईं।