विषाक्त भोजन खाने से 2 बहनो की मौत और 2 गंभीर रूप में अस्पताल में भर्ती
कानपुर। इब्ने हसन ज़ैदी। कानपुर में लगातार मौषम का पारा बढ़ता ही जा रहा है , धधकती हुई गर्मी ने जहा लोगो को घरो के भीतर छिपने को मजबूर कर दिया है , वही आज कानपुर के नौबस्ता इलाके में बढ़ती गर्मी के चलते एक गरीब परिवार की दो बेटियो ने दम तोड़ दिया और उसी परिवार की दो बेटिया अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जद्दोजहद करने को मजबूर है।
दरअसल कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के बाबा नगर इलाके में रहने वाले इस सख्स को ज़रा गौर से देखिये इसके हाथो में खाने की वो थाली है जिस खाने को खाने के बाद इसकी दो बेटिया माही और ख़ुशी की आज मौत हो गई है और बाकी की दो बेटिया ईशा और दीपाली जिंदगी और मौत से जद्दोजहद कर रही है । दरअसल शहर का पारा चरम पर है जिसकी वजह से जीतू चौरसिया के घर में एक दिन पहले बनी पूड़ी सब्जी को जब कल इसकी बेटियो ने खाया तो चारो बेटियों की हालत बिगड़ गई और वे फ़ूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गई , जिसके बाद जीतू चौरसिया की दो बेटियो की साँसे थम गई और दो बेटिया का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है ।