कानपुर- वांछित मोबाइल लुटेरा विकास मल्लाह चढ़ा चकेरी पुलिस के हत्थे
आदिल अहमद
कानपुर में अपराध व अपराधियों के खिलाफ कानपुर पुलिस धरपकड़ अभियान चला रही है धरपकड़ अभियान के क्रम में चकेरी पुलिस को लगातार सफलताएं प्राप्त हो रही हैं बताते चलें आज मंगलवार को इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व चकेरी पुलिस को सफलता हाथ लगी है
चकेरी पुलिस वांछित शातिर लुटरे विकास मल्लाह को गिरफ्तार किया है विकास मल्लाह थाना चकेरी से लूट के मुकदमे में वांछित चल रहा था विकास मल्लाह की पुलिस को काफी समय से तलाश थी लेकिन लुटेरा विकास मल्लाह पुलिस के हाथ नही लग रहा और मंगलवार को विकास मल्लाह चकेरी पुलिस के हत्थे चढ़ गया
चकेरी इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास मल्लाह थाना चकेरी से लूट के मामले में वांछित चल रहा था आज सूचना प्राप्त हुई थी कि वांछित लुटेरा विकास मल्लाह पटेल नगर क्रासिंग के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है इस सूचना पर उ०नि० रजनीश कुमार कांस्टेबल सुनील कुमार, अमित रजक के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है अभियुक्त विकास मल्लाह पुत्र सहदेव निषाद निवासी मल्लाहनटोला अहिरवां को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है