कानपुर-2 किलो 800 ग्राम चरस के साथ शातिर अपराधी चढ़ा चकेरी पुलिस के हत्थे
आदिल अहमद,मो० कुमेल
कानपुर–अपराध व अपराधियों के खिलाफ कानपुर पुलिस धड़पकड़ अभियान चला रही है जिसके चलते चकेरी पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अथक प्रयास कर रही हैं जिसमें चकेरी पुलिस को लगातार सफलताएं प्राप्त हो रही हैं! अपराध व अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के क्रम में चकेरी इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना चकेरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है चकेरी पुलिस ने अभियुक्त सोनू उर्फ अन्नी बऊआ को 2 किलो 800 ग्राम नाजायज़ चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
चकेरी इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारियों के आदेशानुसार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए उ०नि० तरुण राज पाण्डेय,मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार,आदर्श सिंह, अवधेश कुमार के साथ वांछित अपराधियो की तलाश में मामूर थे तभी सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बुलट से नाजायज़ चरस बेचने जा रहा है सूचना पर विश्वास करते हुए उ0नि0 तरुण राज पाण्डेय ने मुख्य आरक्षियों की मदद से सोनू उर्फ अन्नी बऊआ को बांस बल्ली वाली दुकान N-2 रोड से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त के पास से 2 किलो 800 ग्राम नाजायज़ चरस बरामद हुई है अभियुक्त सोनू उर्फ अन्नी बऊआ पुत्र पुत्तन लाल निवासी 114 काजीखेड़ा लाल बंगला कानपुर नगर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।