नदी सुरक्षा को लेकर ज़िलाधिकारी का अहम् फैसला…
शिखा प्रियदर्शिनी
जहानाबाद,नगर: जहानाबाद ज़िलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने क्षेत्र के सारे नदी व नहरों की सुरक्षा के मद्देनज़र एक अहम् फैसला सुनाया है।उन्होंने सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया की 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक ज़िले में कहीं भी बालू का उठाव नहीं होगा। इस दौरान बालू के उठाव पर पूरी तरह से रोक लगी रहेगी चूँकि सरकार के निर्देश हैं की बरसात में बालू उठाव का कार्य नहीं होगा।
खनन विभाग से सम्बंधित एक बैठक आयोजित कर ज़िलाधिकारी ने सभी C.O. और थानाध्यक्ष को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया की उनके इलाके में कहीं भी सरकार के आदेश का उलंघन न हो और बालू उठाव कार्य 30 सितम्बर तक पूर्ण रूप से बाधित रहे।