हमें आपकी फ़सल नहीं केंद्रीय मंत्री जरूरी है

:-
 ( सुखमंदर सिंह बठिंडा )
सभी अखबारों में आता है कि गेंहू की फ़सल को आग लग गई और फायर बिग्रेड मौक़े पर मगर पंजाब के ज़िला बठिंडा का पहला मामला है जहाँ पर जब नंबर 101 पर कॉल की गई तो उन्होंने कहा के हमारे लिए केंद्रिय मंत्री हरसिमरत कौर बादल जरूरी है और हमारी गाड़ी उनके काफ्ले के साथ है इसलिए हम नहीं आ सकते आप खुद आग पर काबू पा लें।
बठिंडा के नज़दीकी गांव चक दाने वाला में एक किसान की गेंहू की फ़सल को आग लग गई जाने क्या है मामला:-

बिजली विभाग ने कहा था कि गेंहू की फ़सल की कटाई के कारण हम दिन में बिजली बंद करते हैं ता जो शार्ट सर्किट के कारण कहीं आग न लग जाये और आज के दिन केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के स्थानीय गाँवो में उनका दौरा था जिसके कारण आज बिजली काटी नहीं गई और वही हुआ जिसका डर था।

शार्ट सर्किट के कारण किसान हरबंस सिंह पुत्र संता सिंह की 10 एकड़ गेंहू की फ़सल , बिंदर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह की 7 एकड़ गेंहू की फ़सल , किसान मलकीत सिंह पुत्र बचन सिंह की 6 एकड़ , जसकरण सिंह पुत्र अजैब सिंह की 3 एकड़ गेंहू की फ़सल और नायब सिंह पुत्र जंगीर सिंह का 4 एकड़ गेंहू के नाड को आग ने ख़त्म कर डाला।
गौरतलब है कि इनमे से दो किसानों ने ज़मीन ठेके पर ली हुई थी और जिसके तहत पहले तो इनकी नरमे और कपास की फ़सल बर्बाद हो गई थी और यहाँ पर यह कहना ज़रूरी है कि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को बठिंडा के गाँवो में लगी आग के बारे में पता तो चल गया था और उन्होंने माइक में बोला भी मगर फायर बिग्रेड की गाड़ी जो उनके काफ्ले के साथ थी उसको भेझना ज़रूरी नहीं समझा।
क्षेत्र बठिंडा के गाँवो जहाँ पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का दौरा था उनमे पूरा रोस है कि एक तरफ़ तो पंजाब विधान सभा के 2017 में चुनाव होने जा रहे है और इनको भारत का पेट पालने वाले पंजाब के किसानो की फ़िक़्र नहीं और यहाँ तक के केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल बठिंडा पंजाब की एमपी यानि के मेंबर पार्लिमेंट भी है जब उसके अपने क्षेत्र का यह हाल है तो आगे पार्टी क्या करेगी।
कवरेज करने गए पत्रकार भाई भी रोते हुए किसान हरबंस सिंह की आँखों के पानी को बंद नहीं कर पाये क्योंकि आँखों में तो था पानी मगर आग बुझाने के लिए नहीं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *