आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का रास्ता हुआ साफ

(शीतल सिंह माया) आगरा-आगरा में मेट्रो ट्रेन के लिए सात स्थानों पर जमीन तलाश ली गई है। यहां व्यावसायिक गतिविधियों के लिए शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट बनेंगे, कुछ स्टेशन भी बदले गए हैं।
शहर मेट्रो ट्रेन के संचालन का खर्च निकालने के लिए मेट्रो के पास शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट होना जरूरी है, इससे ही खर्चा निकाला जा सकता है। इसके लिए अतिरिक्त आय के लिए करीब 35 एकड़ जमीन पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इनमें शापिंग माल, रेस्टोरेंट, बार, जिम्नेजियम आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

रेल इंडिया टेक्निकल एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज (राइट्स) और तहसील की टीम ने सात स्थानों पर राजकीय आस्थान की जमीनें तलाश ली हैं। इसके लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। बुधवार को कमिश्नर प्रदीप भटनागर की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर चर्चा की गई। प्रस्तावित दोनों कारीडोर में ट्रेन को ताजमहल के अधिक से अधिक नजदीक ले जाने का प्रस्ताव है। तय किया है कि ताजमहल के पास ही अंडरग्राउंड स्टेशन बनाया जाएगा। कमिश्नर ने जमीन तलाशने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एडीएम सिटी, एडीए टीपी एके सिंह, नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मेट्रो के लिए मिली जमीन
तहसील सदर की टीम ने यमुनापार इलाके में चीनी का रोजा के पास 7.4 हेक्टेयर, यमुना ब्रिज के पास 4.5 हेक्टेयर, सिकंदरा के पास 20 हेक्टेयर, चावली गांव में 2.3 हेक्टेयर, डीएम कंपाउंड के पीछे 1.5 हेक्टेयर, कुबेरपुर के पास 5.8 हेक्टेयर और उखर्रा गांव में तीन स्थानों पर 1.3, एक और 1.5 हेक्टेयर जमीन तलाश की है। गूगल मैप पर जमीन का सर्वे कर लिया है अब भौगोलिक सत्यापन किया जाएगा कहीं र्कोई विवाद तो नहीं।
स्टेशनों का बदला स्थान
शहर में मेट्रो ट्रेन संचालन के लिए दो कारीडोर फाइनल हुए हैं। इनमें पहला कारीडोर सिकंदरा से आवास विकास, बोदला, विनय नगर, मारुति एस्टेट, पांडव नगर, कोठी मीना बाजार, एमजी रोड होते माल रोड और होटल ट्राइडेंट तक जाएगा। दूसरा कारीडोर यमुना एक्सप्रेस से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन तक वाया ट्रांस यमुना कालोनी, वाटर वर्क्स, एनएच टू, भगवान टाकीज, सूरसदन संजय प्लेस, सेंट जोंस, पंचकुइयां की ओर रेलवे ट्रैक के सहारे आगरा कैंट की ओर जाएगा। इन दोनों कारीडोर में करीब 30 स्टेशन प्रस्तावित हैं। बुधवार की बैठक में तीन स्टेशन बदले गए हैं। सूरसदन को बदलकर संजय प्लेस, संजय प्लेस को हरीपर्वत और सेंट जोंस को आगरा कालेज किया गया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *