हँसी से जानिये व्यक्तित्व
★ जो व्यक्ति जोर जोर से हा हा हा करके हँसते है, वो दबंग प्रवृति के होते है । सुखमय जीवन व्यतीत करते है । किसी के सामने इनको झुकना पसंद नहीं होता है । ये मुँहफट होते है। मन में पाप नही होता है । दिल के साफ होते है ।
★ जो व्यक्ति दबी हुई आवाज में ही ही ही करके हँसते है । वो डरपोक होते है। सदैव एक ना एक बडी चिन्ता इनको जीवन में 100% रहती है । ये कभी भी अपने मन कि सही बात किसी को नहीं बताते है । इनके मित्र बहुत कम होते है ।
★ जो व्यक्ति केवल मन्द मन्द मुस्कुराते है, वो गंभीर प्रवृति के होते है ।ये अनुशासन प्रिय होते है। नियमो का पालन करना कोई इनसे सीख सकता है ।
★ जो व्यक्ति रूक रूक कर हँसते है, हँसते समय एक विशेष आवाज गले से निकालते है । वो धोखेबाज होते है । इन पर कभी भी विश्वास नही करना चाहिये ।
★ जिस व्यक्ति के हँसते समय गालो पर गड्डे पडते है, वो अपना काम निकालने मे चतुर होते है। बहुत मीठा बोलते है । आकर्षक व्यक्तित्व के होते है तथा धनी होते है ।