हाईटेंशन लाइन से टकरायी बारातियों से भरी केन्टर 6 झुलसे, गम्भीर

आगरा-।ब्लाक क्षेत्र के थाना बसई अरेला के अन्तगर्त गॉव बसई अरेला में देर रात बारातियों से भरी केन्टर गाडी जर्जर लाइन के नीचे गुजरते वक्त तार से टकरा गयी। जिससे गाडी में हाई करन्ट दौड गया। जिससे 6 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये लोगों की चीख पुकार सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये। ग्रामीणों ने बिजली घर पर सूचना देकर लाइन को कटवाकर घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया ज हॉ गम्भीर डॉक्टरों ने गम्भीर हालत में आगरा रैकर कर दिया। जहॉ उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र में आगरा बाह मार्ग का सीसीरोड का कार्य इन दिनों चल रहा है। जिससे एक तरक से ही वाहन निकाले जा सकते है। शनिवार को भारी सालग होने के कारण बसई अरेला गॉव के पास वाहन नही निकल पाने की बजह से भारी जाम लग गया और वाहनों की लम्बी कतारे लगी हुई थी लोगों को कार्यक्रमों में पहुचने की जल्दी मची हुई थी।वहीं कुछ लोग अपने वाहनों को नहर मार्ग से खेतों में होकर आगे जाने के लिए निकल रहे थे। तभी बाबरपुर राजाखेडा से बाह के लिए बारात लेकर जा रही केन्टर जर्जर नीची विद्युत लाइन के नीचे गुजरते वक्त हाईटेंशन लाइन से टकरा गयी। जिससे केन्टर गाडी में भारी करेन्ट दौड गया।करेन्ट आते ही केन्टर चालक कूदकर भाग गया। केन्टर के उपर बैठे 6 युवक जितेन्द्र पुत्र गोवर्धन,गिरार्ज पुत्र धनीराम,तौली पुत्र तारन,चरनसिंह पुत्र भरत सिंह, भूरा पुत्र मलखान ,परवल पुत्र तोली निवासी गण बाबरपुर राजाखेडा बाराती करन्ट से झुलस गये। चीख पुकार सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये। उन्हौने बिजलीघर पर सूचना देकर विद्युत लाइन को कटवाया। और गाडी को विद्युत लाइन के नीचे से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुचाकर बिजली से घायल लोगों को ग्रामीणों ने थपथपाकर होश में लाकर पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहॉ डॉक्टरों ने घायलों को गम्भीर हालत में आगरा रैकर कर दिया। जहॉ घायलों का इलाज जारी है। सभी खतरे से बाहर बताये गये है। वहीं ग्रामीणों ने विद्युत कर्मचारियों द्वारा जर्जर तारों को सही ढंग से ठीक नही करने तथा तारों को सही करने के ऐवज में लाइन मैन सुविधा शुल्क मागने का आरोप लगाया और उन्हौने हंगामा कर विद्युत कर्मियों की लापरवाही के चलते उन पर कार्यवाही की मॉग की है। घायल युवकों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने विद्युत विभाग के खिलाक रिपोर्ट दर्ज कर ली हैँ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *