पहली बार यूपी में ‘सुल्तान’ की शूटिंग करने आ रहे हैं सलमान खान
मेरठ। सदर सैफी। बॉलीवुड़ के सबसे लोकप्रिय हीरो सलमान खान पहली बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आ रहे हैं। 19 अप्रैल को मेरठ पहुंचेंगे। सलमान की फिल्म की शूटिंग को लेकर प्रदेश सरकार से लेकर अधिकारी तक गंभीर हैं और उनकी सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वंय इन इंतजामों की समीक्षा कर रहे हैं।
सलमान खान का यह संभवत: पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला दौरा है और यह पहला मौका है जब किसी बड़ी फिल्म की शूटिंग इस क्षेत्र में होने जा रही है। सलमान खान अपनी फिल्म सुल्तान की शूटिंग के लिए 19 अप्रैल को मेरठ पहुंचेंगे। सलमान की इस शूटिंग को लेकर अधिकारी गंभीर हैं।
वरिष्ठ सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वंय सलमान खान की फिल्म की शूटिंग को लेकर उत्साहित हैं और उनके द्वारा इसको लेकर अनेक बार प्रमुख अधिकारियों से फोन पर बात कर सलमान की सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए जा चुके हैं। उनका प्रयास है कि इस इलाके में फिल्मों की शूटिंग को बढावा मिले। मुजफ्फरनगर दंगे से प्रभावित क्षेत्र में वह 19 अप्रैल से फिल्म की शूटिंग करेंगे।
बता दें कि फिल्म का बड़ा हिस्सा शुक्रताल में एक फार्म हाउस में फिल्माया जाएगा। कुछ शूटिंग मेरठ और मुजफ्फरनगर इलाके में होगी। जिसके लिए उनकी टीम पहले ही वहां पर पहुंच जाएगी। सीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव भी पूरे मामले पर नजर बनाये हुए हैं। आईजी सुजीत पांडे ने बताया कि सलमान खान की फिल्म की शूटिंग के लिए आने की सूचना मिल चुकी है और पुलिस के द्वारा सलमान खान को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।