याद अखिर आ ही गई उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी को निदा फ़ाज़िल की
उ0प्र0 उर्दू अकादमी ने आज 2015 के अपने इनामात का एलान कर दिया है। पांच लाख रूपये का मौलाना अबुल कलाम आजाद एवार्ड जनाब निदा फाजली को मरणोपरा,,,,,न्त दिया गया है। मजमुई अदबी खिदमात के लिए पांच इनाम एक-एक लाख रूपये के शायरी के लिए अजमल सुलतानपुरी , मोहतरमा मसरूर जहां को फिकशन हेतु, प्रो0 फजले इमाम को शोध एवं समालोचना तथा बच्चो के साहित्य हेतु माहनामा नूर मैगजीन रामपुर और हास्य व्यंग व अन्य विधा के लिए जनाब नुसरत जहीर व मन्सूर उस्मानी देहली को चयनित किया गया ।
0
अमीर खुसरो पुरस्कार (एक लाख पचास हजार रूपये) के लिए जनाब अजीज कुरैशी, भूतपूर्व़ गर्वनर को चयनित किया गया । इसके अतिरिक्त विभिन्न विषयों की किताबों पर भी पुरस्कार दिया गया है । पुरस्कारों का ऐलान करते हुए चेयरमैन उर्दू अकादमी डा0 नवाज देवबन्दी ने इन पुरस्कार प्राप्त करने वालो को अपनी हार्दिक बधाई प्रदान करते हुए उनके कलम की रफतार को इसी तरह रवां-दवां रहने की तमन्ना की है । जिन महानुभावों की किताबों पर उर्दू अकादमी पुरस्कार नहीं दे सकी है उसके लिए उन्होने कहा कि इसका अर्थ यह नहीं है कि उन लेखको की मेहनत बेकार गयी हमारी यह मजबूरी है कि अकादमी को अपने स्वीकृत बजट में रहते हुए निर्णय लेना पड़ता है, इसके बावजूद इस बार प्राप्त किताबों की संख्या को देखते हुए किताबों पर पुरस्कार की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गयी है । फिर भी सभी को पुरस्कार देना सम्भव नहीं हो सका ।
पांच लाख रूपये का मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार(राष्ट्रीय स्तर पर एक पुरस्कार) के लिए निदा फाजली (मरणोपरान्त), मुम्बई, को चुन गया है, जबकि एक-एक लाख रूपये के पांच लाइफ टाइम एचीवमेन्ट पुरस्कार के लिए अजमल सुलतानपुरी ;शायरी), मसरूर जहां, लखनऊ ( फिकशन), सै0 फजले इमाम रिजवी, लखनऊ (शोध एवं समालोचना), माहनामा नूर, रामपुर (बच्चों का साहित्य), नुसरत जहीर -मन्जूर उस्मानी ;हास्य व्यंग्य) को चुन गया है
एक-एक लाख रूपये के डा0 सुगरा मेहदी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए प्रो0 अख्तरूल वासे, देहली तथा डा0 सगीर अफराहीम, अलीगढ़ को चुन गया है।
ऐलान किये गए अन्य पुरस्कार निम्नवत हैं रू
1. एक लाख पचास हजार रूपये का अमीर खुसरो पुरस्कार अजीज कुरैशी , साबिक गर्वनर को।
2. एक लाख रूपये का प्रेमचन्द इनाम डा0 अली अहमद फातिमी, इलाहाबाद को
3 .सहाफत इनाम (50-50 हजार रूपये के तीन इनाम) वजाहत हुसैन रिजवी, लखनऊ (प्रिन्ट मीडिया), सरवत उस्मानी (इलेकट्रानिक मीडिया) तथा रोजनामा सहाफत (मीडिया हाउस) को।
किताबत इनाम (25 हजार रूपये का एक इनाम) वहाजुल हक काशिफ, मुरादाबाद
प्रकाशक पुरस्कार (25 हजार रूपये का एक इनाम) अरशिया पब्लिकेशन , देहली को
उपरोक्त के अलावा वर्ष 2015 में प्राप्त पुस्तकों पर निम्नलिखित पुरस्कार दिये गये रू
बीस बीस हजार रूपये के आठ पुरस्कार रू
1- मत्न, माने और थेवरी प्रो0 कुददूस जावेद, जम्मू
2- तन्कीदी अमल प्रो0 शारिब रूदौलवी , लखनऊ
3- गालिब के फारसी खूतूत प्रो0 हनीफ नकवी, वाराणसी
4- चांद हमसेे बाते करता है जनाब नूरूल हसनैन, औरंगाबाद
5- गऊ दान के बाद जनाब अली जामिन काजमी, अलीगढ़
6- हमारा लखनऊ, जनाब रईस अन्सारी, लखनऊ
7- शगुफतगी की तलाश में जनाब अन्जुम उस्मानी, देहली
8- अव्वल सैलसानी कानूनी लुगत ख्वाजा अब्दुल मुन्तकिम, देहली
पन्द्रह-पन्द्रह हजार रूपये के दस पुरस्कार रू
1- एजाज हसन का जहाने नकद अली हैदर रिजवी, इलाहाबाद
2- शिकस्त की आवाज, डा0 आफताब अहमद आफाकी, वाराणसी
3- अफसाना अफसान्चा तकनीकी तनाजुर में, मो0 बशीर मालियर कोटलवी, कोटला
4- सदाए हक अरावती, वाराणसी
5- नई गजल में इमेजरी, डा0 तारिक कमर, लखनऊ
6- सर किनारा शाम, रईस उददीन रईस, अलीगढ़
7- तजकिरा शोराए कानपुर, सलीम इनायती फारूक जायसी, कानपुर
8- गीत भी तो गजल भी तो, सईद रामिश, रामपुर
9- क्लासिकी उर्दू शायरी की तन्कीद, तारिक सईद
10- रेहान खुर्द, डा0 मो0 शरफुददीन साहिल, नागपुर
दस दस हजार रूपये के इक्कीस पुरस्कार रू
1- इरफान सिद्दीकी- हयात व खिदमात और शेरी कायनात, अजीज नबील, आसिफ आजमी, गाजियाबाद
2- खामा फरसाई, डा0 मखमूर काकोरवी, लखनऊ
3- काजी अब्दुल गफफार शख्सियत और अदबी खिदमात, डा0 जहांगीर अहमद खां, रामपुर
4- कलम का सिपाही, हफीज नोमानी, मोहम्मद ओवैस सम्भली, सम्भल
5- कहानी अभी खत्म नहीं हुई, अहमद सगीर, बिहार
6- नगमा व नूर, सागर वारसी, शाहजहांपुर
7- तकमील, अख्तर शाहजहांपुरी, शाहजहांपुर
8- कुर्रतुल ऐन हैदर का नाविल चांदनी बेगम एक मुतालिआ, जानिब इरशाद सयानवी, बुलन्दशहर
9- गोरा (नावेल रविन्द्र नाथ टैगोर) मोहम्मद अली (मुतरज्जिम), पश्चिम बंगाल
10- रशहात , डा0 सलीम अहमद, लखनऊ
11- रशीद हसन खां मुहक्कि और मदून , डा0 टी आर रैना, जम्मू
12- एदारिया नवीसी और मेरे अदारिये, डा0 अबरार रहमानी, देहली
13- साहिर लुधियानवी शख्सियत और फन, डा0 जफर एजाज अब्बासी खुर्रम, दिल्ली
14- तारीख इल्म अलादविया , हकीम सैयद मो0 हस्सान नगरामी , लखनऊ
15- शिकार और शिकारी, अहमद हसनैन, इलाहाबाद
16- फरहंग बाग व बहार, मोहतरमा साजदा कुरैश, रामपुर
17- कृष्ण चन्द्र अफकार व नजरयात, डा0 फखरूल करीम, इलाहाबाद
18- कबीर दास के दोहों और जोश मलीहाबादी की रूबायात का तकाबुली मुताला, डा0 शहनवाज आलम इलाहाबाद
19- अदब और इबलाग, मुजाहिदुल इस्लाम, लखनऊ
20- इश्क था, कलीम कैसर बलरामपुरी, बलरामपुर
।
21- मौलाना मोहम्मद अली जौहर सियासत सहाफत, शायरी, डा0 मुनव्वर हसन कमाल, नई देहली
पांच-पांच हजार रूपये के 114 इनामात
1- फैजाने राकिम डा0 शेख नगीनवी यू0पी0
2- शाद आरफी हयात व जिहात फिरोज मुजफफर देहलीध्यू0पी0
3- जोगेन्द्र पाल की अफसाना निगारी डा0 अबू जहीर रब्बानी नई देहली
4- दोपहर की धूप अनस मसरूर अन्सारी अम्बेडकरनगर
5- हैरत फररूखाबादी फन और फनकार डा0 हुमायु अशरफ हजारीबाग ध्पटना
6- असालीब फिक्र डा0 जियाउर्रहमान सिददीकी सोलनध्एम0पी0
7- मलबा सै0 अहमद कादरी गया
8- खुरशीदुल इस्लाम एक शायर एक नाकिद डा0 जफर गुलजार हैदराबाद
9- सरहद एदराक डा0 नफीस बानो इलाहाबाद
10-कुतुब शाही दौर में उर्दू गजल डा0 मोहम्मद अली असर हैदराबाद
11- नई रूतो के जख्म मोहतरमा सलमा शाहीन नई देहली
12- नकशे बर आब सुहेल अन्जुम नई देहली
13- रो पड़ा आसमान परवेज अशरफी नई देहली
14- तिलिस्म इन्जीनियर मो0 फुरकान सम्भली सम्भल
15- निसाबे आगही अरशद गाजी अरशद अलीगढ़
16- इन्तिकाद व इस्तेबसार एम0 नसरूल्लाह नसर देवरिया
17- आंख में लुकनत गजन्फर अलीगढ़
18- परवीन शाकिर हयात व कारनामे डा0 खालिदा नाज भागलपुर
19-उर्दू में साइंस फिकशन की रवायत खुर्शीद इकबाल मगरबी बंगाल
20- 1857 में अवध का मुहाज मआसिर उर्दू डा0 दरखशां ताजवर गोरखपुर
माखिज की रोशनी में
21- हिस इलतिमास ज्योति प्रशाद मिश्रा हैरत रांची फरखाबादी
22- घास के पतवार डा0 सिराज गलाउठवी बुलन्दशहर
23- रामपुर में बच्चो का अदब और माहनामा नूर शाजिया रामपुर
24- तरक्की पसन्द उर्दू नाविल डा0 मुन्तजिर मेहदी मऊ
25- लाल पुल का दीवाना दीपक कवंल जम्मू
26- अल्लामा इकबाल हयात व खिदमात डा0 नईम अनीस मगरबी बंगाल
27- मत्न से मकालमा मन्जर एजाज पटना
28- नसाई शेरी आफाक कहकशां तबस्सुम भागलपुर
29- उर्दू के नुमान्इदा नाविलों में मुस्लिम ख्वातीन डा0 अफसाना परवीन अलीगढ़
30- इन्शाइया की रवायत मशरिक और मगरिब के तनाजुर में, मोहम्मद असद उल्लाह नागपुर
31- उर्दू गुरू डा0 शमीम अहमद सिददकी लखनऊ
32- तन्कीदी तहरीरें जिल्द दोम उबैद उल्लाह चैधरी गोरखपुर
33- शीशा अफकार कहकशां परवीन देहली
34- जौकी तखलीक और मुकालमा तसनीम फातिमा अमरोहवी अमरोहा
35- इलेक्ट्रानिक मीडिया और उर्दू सहाफत डा0 तनजील अतहर बिहार
36- उर्दू मीडिया कल आज कल सैयद फाजिल हुसैन परवेज तिलन्गाना
37- मीडिया कानून और समाज हसन मसनी झारखण्ड
38- मजहबे इस्लाम में वाल्दैन के हुकू़क हाजी निसार अहमद कानपुर
39- रूहेल खण्ड में उर्दू गीत निगारी अन्जुम सहर हरदोई
40- आजादी के बाद उत्तर प्रदेश में उर्दू नाविल डा0 शबनम रिजवी लखनऊ
41- तफहीम व तकलीब आसिम शाहनवाज शिबली मगरबी बंगाल
42- उलूम अरबिया और चन्द्र हिन्दुस्तानी उदबा व शोरा मसूद अनवर अलवी अलीगढ़
43- मतालिआती जाविया हिना आफरीन लखनऊ
44- सहरे निगारां 9 जावेद अमरोहा
45- दस्तक अरशद जिया मुजफफरनगर
8
46- रमूजे तहकीक सैयद शाहिद इकबाल गया
47- बरगजीदा अली अब्बास उम्मीद भोपाल
48- तखययुल की दसतर्स सईद अख्तर मरहूम झारखण्ड
49- रेवती सरन शर्मा ,बहैसियत ड्रामा निगार तसलीम जहां मेरठ
50- खुदा से सवाल डा0 अख्तर आजाद झारखण्ड
51- कुर्रतुल एैन हैदर फिक्र व फन शेफता परवीन इलाहाबाद
52- जर्ब एहसास रहबर जौनपुरी जौनपुर
53- खामोशियों का नगमा डा0 अन्जुम बाराबंकवी भोपाल
54- फानूस कौसर सिददीकी भोपाल
55- आवाज का सफर अन्जुम बिहार शम्सी रामपुर
56- मजहरूज्जमा खां तीन सदियों का आदमी महमूद सलीम तिलन्गाना
57- अदबी सहाफत अब्दुल हई नई देहली
58- आखिरी सफर मो0 यामीन बरकाती सम्भली सम्भल
59- सर मिजगान सहर अन्जुम इरफानी मरहूम लखनऊ
।60- रौशनी का सफर मेहदी प्रताप गढ़ी प्रतापगढ़
61- मताऐ चश्म नम रेहाना आतिफ खैराबादी सीतापुर
62- आदिल असीर दहलवी की अदबी खिदमात डा0 मोहम्मद महफूजुल हसन गया
63- शिबली मकातीब शिबली और नदवतुल उलमा उमैर मन्जर आजमगढ़
64- नवाब शाहजहां बेगम डा0 रजिया हामिद भोपाल
65- इन्शा अल्लाह हसन निजामी केरापी जमशेद पुर
66- आया मौसम कहानियो वाला बाबू आर के0 महाराष्ट्र
67- उर्दू में तजरीदी अफसाना डा0 आमिना आफरीन तिलन्गाना
68- उम्र दराज मांग के लाये थे चार माह इश्तियाक सईद मुम्बई
69- सुबह होने तक मुशताक अहजन झारखण्ड
70- जश्ने दर्द निकुन्ज किशोर मिश्रा लखनऊ
71- कुकड़ू कूं कुकड़ू कूं एच0एम0 यासीन लखनऊ
72- सीरत उम्महातुल मोमिनीन हिस्सा अव्वल मोहम्मद ताहिर आजमगढ़
73- जनरल नालेज चैम्प कुईज हामिद इकबाल सिददीकी थाने
74- लखनऊ की जरीफााना शायरी डा0 इसरारूल हक कुरैशी लखनऊ
75- पुरसा नदीम सिददीकी मुम्बई
76- ख्वाब ख्वाब जिन्दगी अरशद मुनीम कोटला
77- शहीद वतन एम0 मुबीन थाने
78- रौशन अफकार हफीज महमूद बुलन्द शहरी नई देहली
79- मौलाना अब्दुल माजिद दरियाबादी की अब्दुल अलीम किदवाई अलीगढ़
सहाफत का मुतालिआ व तजजिया
80- हदों से आगे मोहम्मद मुसतमिर सहारनपुर
81- सूकूत शाम डा0 रूखसाना निकहत लारी लखनऊ
82- मीर अब्दुल वाहिद शाहिदी बिलग्रामी फिक्र व फन हाफिज अब्दुल रज्जाक लखनऊ
83- नदी का जब किनारा डूबता है शान भारती धनबाद
84- मैं भी हाजिर था वहां आरिफ महमूद कानपुर
85- अल्लामा सालिहा सिददीकी इलाहाबाद
86- अब्र नसरीन तरन्नुम पटना
87- इकबाल सुहैल के मुन्तखिब अफसाने अबू अरशद अमरोहा
88- दानिश कदा रियाज अहमद दानिश फराही आजमगढ़
89- प्यासा दरिया आफताब अर्शी अम्बेडकर नगर
90- बयादे रूही बद्र जहां खुर्शीद बद्र सम्भली सम्भल
91- उर्दू अफसाने के तजजिये आजादी के बाद आयशा खातून अमरोहा
92- हयात उल्लाह अन्सारी के अफसानवी अदब का तन्कीदी मुतालिआ डा0 हुमा फातिमा सम्भल
93- नई फिकरी जिहात अजय मालवी इलाहाबाद
94- कुछ महफिल खूबां की मन्सूर खुशतर दरभंगा
95- नगमा साज बाज शौकत परदेसी जौनपुर
96- बच्चा चोर आदम खोर मन्सूर अहमद एजाजी पटना
97- इल्म अजाएब घर और इल्म आसारे कदीमा डा0 सैयदा रिजवाना तबस्सुम महाराष्ट्र
98- दरभंगा नामा अब्दुल मन्नान तरजी दरभंगा
99- सबक आमोज वाकियात पर मुबनी कहानियां एडवोकेट हबीब रेतपुरी महाराष्ट्र
100- शायरा सावित्री बाई फले डा0 नसरीन रमजान सैयद महाराष्ट्र
101- मुन्तखब अफसान सैयद नफीस अहमद सम्भली सम्भल
102- जेहनी कातिल हाशिमुल सादिक भोपाल
103- साइंस पढ़ो और आगे बढ़ो अब्दुल वदूद अन्सारी मगरबी बंगाल
104- जर्रे का तिकोन अकबर हुसैन अकबर मगरबी बंगाल
105- कलियां खिलने दो( बच्चो की नज्में) सुहैल आलम महाराष्ट्र
106- तहरीरें अहमद वसी महाराष्ट्र
107- तोशये रहमत कलीम गाजीपुरी यू0पी0
108- सुनहरी फैसला डा0 मोहम्मद अतहर मसूद खां रामपुर
109- शाहकार हिन्दी कहानियां नौशाद आलम बिहार
o110- तिश्नगी होते हुए रियाज उददीन रियाज हनफी यू0पी0
111- दिल से दिल तक मुशताक अहमद यू0पी0
112- इन्किलाबी खातून सावित्री बाई फूले हयात और डा0 ताहिरा अब्दुल शकूर महाराष्ट्र
113- बज्मे रफतगां मोहम्मद साजिद खजनारवी यू0पी0
114- आइने में है आइना साज डा0 सैयद रशीद हुसैन असर शाहजहांपुर।।