और पकड़ में आया 5 हज़ारिया इनामी मलाई
कानपुर। दिग्विजय सिंह। शहर के बादशाही नाका पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब कानपुर पुलिस के लिए सरदर्द बना जरायम की दुनिया का D-39 गिरोह का सदस्य कुली बाजार निवासी आमिर उर्फ़ मलाई पुलिस के पकड़ में आया। गिरफ्तार अभियुक्त पर शहर के अलग अलग थानो में 16 अपराधिक मुक़दमे पंजीकृत है।
सूचना के अनुसार बादशाहीनाका थानाध्यक्ष श्रवण कुमार पाठक को दिनाक 24 मार्च को रात्रि 2 बजे के लगभग मुखबिर के माध्यम से सुचना मिली कि एक इनामिया अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए सुरसा मंदिर तिराहे पर खड़ा है। सुचना पर थानाध्यक्ष अपने साथी उप-निरीक्षक मुकेश सोलंकी, नईम खान एवं हमराही सहित मौके पर पहुचे और घेरेबंदी की। घेरेबंदी में युवक को पकड़ा गया जिसकी पहचान रईस उर्फ़ मलाई निवासी कुली बाजार के रूप में हुई। गिरफ्तार युवक के पास से तलाशी में 12 बोर का एक कट्टा और दो ज़िंदा कारतूस बरामद हुवे।
घटना का खुलासा करते हुवे थानाध्यक्ष श्रवण कुमार पाठक ने हमारे संवाददाता दिग्विजय सिंह को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर विभिन्न थानो में 16 अपराधिक मुक़दमे गंभीर धाराओ में पंजीकृत है। बादशाही नाका पुलिस को भी इसकी एक अपराध में तलाश थी। गिरफ्तार रईस उर्फ़ मलाई डी-39 गिरोह का सदस्य है जिसपर 5 हज़ार का इनाम भी घोषित है।