और मिल गए वर्दी वाले अंकल।
आमतौर पर यू पी मे पुलिस के नाम पर ही बच्चे डरते है | यह तस्वीर है फैजाबाद जिले के पटरंगा थाना की जहां थानाध्यक्ष इंद्रेश यादव यादव से हिम्मत करके होली मिलने आए बच्चे खुशी से फूले नही समा रहे थे | आज उन्हे वर्दी मे छिपे हुए पुलिस अंकल नही बल्कि मानो वर्दी मे छिपे हुए अंकल मिल गये हो | बच्चो ने एस ओ सहित सभी सिपाहियो के साथ हिल मिलकर नि:संकोच होली खेली | यह तस्वीर यूपी पुलिस के बदलते रवैया को दर्शाने के लिए काफी है | क्योकि जहा एक ओर पटरंगा थाना क्षेत्र मे अपराधी पुलिस से भय खाते है तो वही बच्चो के मन मे समाया अज्ञात भय भी बाहर निकालने का अचूक नुस्खा अपनाया जा रहा है |
इसे ही तो कहते है न मित्र पुलिस ?