सड़क किनारे होलिका स्थापित करने की युवाओं की अनूठी पहल
वाराणसी। धनराज। अर्दली बाजार स्थित महावीर मंदिर चौराहे पर जाम की समस्या से निबटने के लिए क्षेत्र के युवकों ने इस वर्ष होलिका को सड़क के किनारे स्थापित कर युवा सोच की नई मिसाल दी है। बताते चले की हर वर्ष इस चौराहे पर सड़क के बीच में होलिका स्थापित किया जाता था। लेकिन इस वर्ष चौराहे पर दिन में कई बार जाम लगने की समस्या से सबक लेते हुए क्षेत्र के नवयुवकों ने हरे पेड़ और झाड़ झंखाड़ को बीच चौराहे पर न रख उन्होंने सड़क किनारे लकड़ी की बोत पर होलिका को रख कर मूर्त रूप दिया। जिससे महावीर मंदिर चौराहे पर राहगीरों को आवागमन में कोई समस्या आड़े न आये।
क्षेत्रीय युवकों में संदीप मौर्य, जुग्गु, बबलू , बाबू व कन्हैया समेत कई युवकों ने जिला प्रशासन से माँग की है कि नगर में जितने भी होलिका सड़क पर स्थापित कर मार्ग को अवरुद्ध किया गया है। उसे चौराहों व सड़कों के बीच में रखे हरे पेड़ की शाखाओ को काटे गए लकड़ी को अविलंब हटाकर सड़क के किनारे रखा जाय।वही बाजार से खरीदी गयी सुखी लकड़ी पर होलिका जलाई जाय।जिससे पर्यावरण को नुकसान ना हो। इससे नगर के नागरिकों को जाम की समस्या से दो चार न होना नही पड़ेगा।
वाराणसी यातायात पुलिस द्वारा जनहित में जारी। |