चोरी की घटनाओ में मिली बलिया पुलिस को भारी कामयाबी, धरा गया चोरो का गैंग

संजय ठाकुर 
बलिया : जनपद में घरो में नकब लगा कर हो रही चोरी की घटनाओ के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक बलिया सुजाता सिंह द्वारा चलाये जा रहे विषेश अभियान के तहत स्वाट टीम/कोतवाली नगर/गडवार पुलिस को भारी कामयाबी मिली है, दिनांक 01/02.07.2017 की रात्रि में करीब 02.15 बजे मुखबीर की सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय मय टीम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिमौली पाण्डेय मय हमराह व उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष गडवार मय हमराह चोरी की योजना बना रहे आठ अभियुक्तों 1. रमेश मुसहर पुत्र राम गुलाम 2. सुभाष पुत्र हरि 3. टप्पू पुत्र सुभाष 4. मुन्ना पुत्र हरि समस्त साकिनान नगरी लोनिया छपरा थाना सुखपुरा बलिया हाल मुकाम जीरा बस्ती थाना सुखपुरा बलिया 5.कमलेश मुसहर पुत्र केदार मुसहर साकिन कनईला थाना गडवार बलिया 6. लोहा पुत्र सुरेन्द्र मुसहर साकिन गन्धया थाना करीमुद्दीनपुर जिला गाजीपुर 7. राम स्नेही पुत्र परशुराम मुसहर साकिन सिकरीया थाना गडवार बलिया 8. सुबेदार पुत्र स्व0 विश्वनाथ साकिन रतसड कला दिघा थाना गडवार बलिया को ग्राम देवकली अन्तर्गत बगीचे से गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद कट्टा, 06 जिन्दा कारतूस व चोरी के उपकरण तथा रु0 29,700/- नकद काफी मात्रा में चोरी के जेवरात बरामद किया गया, गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछताछ में उन्होने बताया की विगत 02 माह पूर्व से शहर बलिया/गडवार/सुखपुरा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओ में शामिल होना स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के गिरोह का सरगना रमेश मुसहर पुत्र राम गुलाम साकिन नगरी लोनिया छपरा थाना सुखपुरा बलिया हाल मुकाम जीरा बस्ती थाना सुखपुरा बलिया है जो अपनी ही जाति के सभी लोगो को संगठित कर रात्रि में चोरी की घटनाओ को अंजाम देता है तथा चोरी से प्राप्त जेवरातो को कोतवाली शहर में अपने नजदिकी सुनार राम जी वर्मा की ज्वेलर्स की दुकान पर बेचने की बात स्वीकार की गयी है, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद से राम जी वर्मा दुकान बन्द कर फरार चल रहा है, राम जी वर्मा की गिरफ्तार हेतु लगातार दबीश दी जा रही है इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 1390/17 धारा 399/401/41/411 भादवि व 3/25 आर्मस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को चालान न्यायालय किया जा रहा है।

बरामदगी :-
  • 02 अदद कट्टा 315 बोर 06 जिन्दा कारतूस
  • 02 सम्बल
  • 02 सुम्ही
  • 01 आरी ब्लेड
  • रुपये 29,700/- नकद
  • 11 जोडी पायल
  • 01 कान की बाली
  • 01 मंगटिका
  • 01 नथिया
  • 05 अंगुठी
  • 01 टप्स
  • 27 बिछीया
  • 03 अदद साड़ी

पूर्व के दर्ज मुकदमें जिनका अनावरण हुआ :-
थाना कोतवाली
  1. 431/17 धारा 380 भादवि
  2. 723/17 धारा 457,380 भादवि
  3. 1099/17 धारा 457,380 भादवि
  4. 1201/17 धारा 457,380 भादवि
  5. 1202/17 धारा 457,380 भादवि
  6. 1285/17धारा 457,380 भादवि

थाना गडवार
  1. 143/17 धारा 457,380 भादवि
  2. 304/17 धारा 457,380 भादवि
  3. 317/17 धारा 457,380 भादवि
  4. 376/17 धारा 457,380 भादवि

थाना सुखपुरा
  1. 712/17 धारा धारा 457,380 भादवि

गिरफ्तार करने वाली टीम
1. निरीक्षक शशिमौली पाण्डेय प्रभारी कोतवाली मय हमराह।
2. उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष गडवार मय हमराह।
3. उ0नि0 रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट टीम मय टीम।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *