किसी नेता की जगह ग्रामीणों ने खुद गोद लिया अपना गांव
आगरा। एक तरफ जहां हमारी केंद्र सरकार द्वारा देश के हर सांसद को अपने क्षेत्र में दो गांवों को गोद लेकर आदर्श गांव बनाने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है।जिससे देश के कई गांवों में विकास के साथ साफ सफाई और शिक्षा पक्कै मकानों की सुविधा पर विशेष जोर दिया जा रहा है।इसी क्रम आगरा के गांव कुआखेडा के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर अपने गाँव को प्रधानमंत्री जी की मुहिम में शामिल होकर अपने गांव को खुद विकास के साथ हरसंभव साफ-सफाई के लिए खुद बीढा उठाया है।इस गांव का हरेक व्यक्ति विजमैन, व्यापारी, नौकर पैसा होने के बाद भी उन्होंने एकता का परिचय देते हुए।रविवार को छुट्टी के दिन गांव में साफ-सफाई के साथ अन्य विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।
आज रविवार को छुट्टी के दिन अपने गांव कुवरखेडा को खुद आदर्श गांव बनाने के लिए हरेक घर के व्यक्ति ने अभियान में भाग लिया।इससे यह प्रतीक होता है कि यहाँ के लोगों की तरह हर गांव का व्यक्ति अपने गाँव को आदर्श गांव बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करें।और गांव में साफ-सफाई के साथ विकास पर जोर दे।तो वो दिन दूर नहीं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत और स्वास्थ्य भारत के साथ मजबूत भारत का सपना साकार होगा।इस गांव के ग्रामीणों ने अपना एक अलग परिचय देते हुए लोगों में एक अलग तरह की पहचान बनाने की कोशिश की है।कि भारत के विकास में हम भी भागीदार बनें और अपने देश गांव को स्वच्छ बनाये।